DHANBAD NEWS : सीएम हेमंत सोरेन धनबाद में, 178 करोड़ से अधिक की योजनाओं का देंगे सौगात

झारखंड स्किल कांक्लेव 2024 में होंगे शामिल, बलियापुर हवाई पट्टी पर होगा कार्यक्रम. मुख्यमंत्री 48 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:58 AM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को धनबाद आयेंगे. वह बलियापुर हवाई पट्टी पर आयोजित झारखंड स्किल कॉन्क्लेव 2024 में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 129 करोड़ 30 लाख 29 हजार 63 रुपए की 133 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. साथ ही 48 करोड़ 81 लाख 90 हजार 836 रुपए की 84 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 44 करोड़ से अधिक की 83, ग्रामीण कार्य विभाग की 52.73 करोड़ की 20, पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक प्रमंडल) की 3.85 करोड़ की 10, झारखंड शिक्षा परियोजना की 9.93 करोड़ की आठ, कल्याण विभाग की 1.29 करोड़ की सात, भवन प्रमंडल की 91 लाख की तीन, पथ निर्माण विभाग की 5.50 करोड़ की एक एवं जे.एस.बी.सी.सी.एल. पी.आइ.यू. की 11 करोड़ की एक योजना का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धनबाद नगर निगम की 46.27 करोड़ की 76, भवन प्रमंडल की 2.09 करोड़ की सात तथा पेयजल एवं स्वच्छता (यांत्रिक) प्रमंडल की 44.93 लाख की एक योजना का उद्घाटन करेंगे. समारोह में मुख्यमंत्री लाभुकों के बीच जॉब ऑफर लेटर का वितरण भी करेंगे.

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम :

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गयी है. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रविवार को डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी एचपी जर्नादनन के नेतृत्व में वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. सभी स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version