dhanbad news: ड्रॉप आउट की पहचान के लिए घर-घर का होगा सर्वे, बनेगी शिशु पंजी

dhanbad news: शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने जारी किा जरूरी निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:14 AM
an image

dhanbad news: आउट ऑफ स्कूल एवं ड्रॉप आउट बच्चों को चिह्नित करने के लिए शिशु पंजी अद्यतन(अप टू डेट) का कार्य किया जाना है. इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने जरूरी निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट निर्माण के लिए शिशु पंजी होगी. सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा शिशु पंजी को अप टू डेट किया जाना है.

घर-घर होगा सर्वे :

सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक, मदरसा या संस्कृत विद्यालयों के सभी शिक्षक सरकारी विद्यालयों की शिशु पंजी अप टू डेट करने के लिए किया जाने वाले घर-घर सर्वे कार्य में सहयोग करेंगे.

सर्वे में क्या होना है :

घर-घर सर्वे कर तीन से 18 आयु वर्ग के बच्चों की जनसंख्या, इन बच्चों के विद्यालय में नामांकित रहने या अनामांकित रह जाने या ड्राॅप आउट हो जाने से संबंधित जानकारी रखे जाने वाले शिशु पंजी का प्रपत्र भरना है. पंजी प्रपत्र भी जिला को उपलब्ध करा दिया गया है. घर-घर का सर्वे कर यह पता लगाया जायेगा कि संबंधित विद्यालय के साथ टैग टोला या ग्राम में तीन से 18 आयु वर्ग के बच्चे कौन-कौन हैं, जो विद्यालय में नामांकित या अनामांकित हैं या विद्यालय में नामांकित होकर ड्रॉप आउट हो गये है.

ड्रॉप आउट बच्चा कौन होगा :

ड्रॉप आउट बच्चा वह होगा, जो किसी भी प्रकार के विद्यालय में नामांकित होकर सर्वे तिथि के पूर्व से यदि लगातार 30 दिनों से या इससे अधिक समय तक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहा है.

अनामांकित :

वह बच्चा अनामांकित होगा, जो अपने जीवन काल में कभी किसी भी प्रकार के विद्यालय में नामांकित नहीं रहा है, अनामांकित बच्चा कहलायेगा.

जीरो ड्रॉप आउट स्कूल :

विद्यालय खोलने के नियमों के आधार पर निर्धारित दूरी के अंतर्गत यदि किसी विद्यालय के पोषक क्षेत्र के सभी बच्चे जो उक्त विद्यालय या अन्य किसी भी विद्यालय में नामांकित है तो उक्त विद्यालय जीरो ड्रॉप आउट विद्यालय कहलायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version