आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम धनबाद में
नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अपराध को लेकर प्रशासन के साथ करेगी बैठक
धनबाद.
राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम गुरुवार को धनबाद आयेगी. टीम यहां हाल के दिनों में नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अपराध को लेकर प्रशासन के साथ बैठक करेगी. बताया जा रहा है कि टीम धनसार थाना अंतर्गत 10 वर्षीय बच्ची को लोहे के गर्म छड़ से दागने और मारपीट करने के मामले में अबतक हुए कार्रवाई की जांच करेगी. इसके साथ धनसार में निरसा की नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुराचार के मामले की भी रिपोर्ट लेगी.दुष्कर्म पीड़िता की मां ने बेटी की मांगी कस्टडी :
इधर, धनसार में हुए सामूहिक दुराचार की पीड़िता ने धनबाद कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी बेटी की कस्टडी सीडब्ल्यूसी से मांगी है. इसको लेकर कोर्ट ने सीडब्ल्यूसी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. अभी पीड़ीता सीडब्ल्यूसी की निगरानी में बालिका गृह में रह रही है.रेलवे स्टेशन पर मिली किशोरी को मां को किया सुपुर्द :
धनबाद रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को करीब 17 वर्षीया एक किशोरी को रेस्क्यू किया था. यह किशोरी खरसावां की रहने वाली थी. वह यहां भटक कर पहुंच गयी थी. सूचना उसकी मां दे गयी गयी तो वह पहुंची. बुधवार को किशोरी को मां को सुपुर्द कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है