डिगवाडीह कार्मेल स्कूल प्रकरण की जांच के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम की धनबाद पहुंच गयी है. तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद परिसदन में इस मामले की जांच करने वाली जिला प्रशासन के दल से पूछताछ की है. प्रशासनिक टीम से इस संबंध में विस्तृत जानकारी ली गयी. आयोग की टीम बुधवार डिगवाडीह कार्मेल स्कूल जाकर भी घटना की जांच करेगी. वहां छात्राओं, उनके अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और गार्ड से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी. आयोग की तीन सदस्यीय टीम में सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र आकिंचन, रूचि कुजूर और विकास दोदराजका शामिल हैं. बैठक के बाद सदस्य विकास दोदराजका ने बताया कि जिला प्रशासन की जांच रिपोर्ट मांगी गयी है. घटना की सभी जानकारियां एकत्र की जा रही हैं. इंटरनेट मीडिया पर सामने आयी जानकारी भी समीक्षा के दायरे में है.
आज स्कूल का दौरा करेगी आयोग की टीम :
बुधवार को आयोग की टीम स्कूल का दौरा करेगी और पीड़ित छात्राओं, उनके अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और गार्ड से बातचीत करेगी. टीम स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच करेगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, फुटेज सात से आठ घंटे का है. उसे पूरी तरह देखा जायेगा. बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि घटना के दिन छात्राओं द्वारा दो-दो शर्ट पहनने का दावा किया गया है, जिसकी सत्यता जांच के बाद सामने आयेगी. जांच के बाद टीम बुधवार को ही उपायुक्त माधवी मिश्रा से मुलाकात करेगी. श्री दोदराजका ने कहा कि बाल अधिकार और कल्याण से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जायेगा. घटना के बाद आयोग को प्राप्त मेल के आधार पर जांच शुरू की गई है. उन्होंने छात्राओं और अभिभावकों से खुलकर अपना पक्ष रखने का अनुरोध किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है