13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रियों को वश में करने का माध्यम है अध्यात्म : गौरी दीक्षित

Child scholar Karshni Gauri Dixit, in a sermon on the third day of the week-long Shrimad Bhagwat Katha organized by Bhayaharan Seva Samiti in Brahmandiha village of Topchanchi, said that where women are respected, there is progress.

इंद्रियों को वश में करने का माध्यम है अध्यात्म : गौरी दीक्षित

तोपचांची.

तोपचांची के ब्राह्मणडीहा गांव में भयहरण सेवा समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी श्रीमद्भगवत कथा के तीसरे दिन प्रवचन में बाल विदुषी कार्ष्णि गौरी दीक्षित ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां उन्नति होती है. नारी के अपमान की दशा क्या होती है यह महाभारत में वर्णित है. उन्होंने कहा कि नारी के अंदर ही वह गुण है, जो पराया होने के बाद भी सभी को अपना बना लेती है. कथा वाचिका ने भ्रूण हत्या, दहेज हत्या नहीं हो इसका संकल्प दिलाया. उन्होंने सांसारिक जीवन में हम अपने इंद्रियों के वश में हो गए हैं, जो पतन की ओर ले जाता है. इंद्रियों को वश में करने का एक मात्र माध्यम अध्यात्म है. प्रभु को अपने इंद्रियों की बुराई से अवगत कराना कोई बुराई, चुगली की श्रेणी में नहीं आता. कथा के बाद आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया. प्रवचन सुनने ब्राह्मणडीहा, लोकबाद, ढांगी, नेरो, सिंहदाहा से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें