धनबाद.
बच्चों को विशेष तौर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के सर्वोच्च न्यायालय (नालसा) के निर्देश के आलोक में धनबाद में बच्चों के लिए फ्री लीगल सर्विस यूनिट का गठन किया गया है. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में गठित कमेटी का अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धनबाद के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन को बनाया गया है. कमेटी में सेवानिवृत्त न्यायिक पदाधिकारी के रूप में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पीयूष कुमार, एलएडीसीएस डिप्टी चीफ के अलावा पैनल अधिवक्ताओं के अलावा पारा लीगल वालंटियर को भी शामिल किया गया है. यह जानकारी डालसा द्वारा बुधवार को आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमेन वीरेंद्र कुमार तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि नालसा के निर्देश पर बच्चों को चाइल्ड फ्रेंडली लीगल एड दिया जायेगा. यह यूनिट नालसा द्वारा प्रायोजित वात्सल्य तथा सहयोग योजना के तहत मिलने वाली हर सरकारी योजनाओं, सुविधाओं को भी बच्चों को दिलवाने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के सुनहरे भविष्य है जिन्हें संवारना और साजना हम सब का कर्तव्य है. कार्यशाला के प्रथम चरण में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने यूनिट के सदस्यों को इस यूनिट द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया. वहीं जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड की सदस्य पूनम सिंह ने बच्चों के लिए चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन उत्तम मुखर्जी ने बच्चों से संदर्भित जानकारी दी एवं पूरी प्रक्रिया और खामियों को सामने रखा. उन्होंने कई उदाहरण प्रस्तुत किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है