19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया चित्रांकन

राष्ट्रीय शिक्षा और साझाकरण दिवस पर

धनबाद.

राष्ट्रीय शिक्षा और साझाकरण दिवस पर दून पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नयी शिक्षा नीति के अनुसार वाटरमेलन की ड्राइंग की. स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार, प्रिंसिपल बीके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रिय रंजन कुमार ने बच्चों को तरबूज खिलाएं. मौके पर सुनील कुमार ने कहा : दुनिया भर में बहुत से लोगों को बुक पढ़ना काफी पसंद होता है. हर साल 19 अप्रैल यानी आज ही के दिन शिक्षा और साझाकरण दिवस मनाया जाता है. मौके पर दिव्यांश सिंह, को-ऑर्डिनेटर जया चक्रवर्ती, शिक्षिका रीना कुमारी, डॉली सिन्हा, सुषमा कुमारी, मून मून सिकदार ने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के प्रति प्रेरित किया.

डीएवी कुसुंडा में मनी महात्मा हंसराज की जयंती : केंदुआ.

डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा परिसर में शुक्रवार को महात्मा हंसराज की जयंती कार्यक्रम मनायी गयी. सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती झूमा महता ने महात्मा हंसराज की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कहा : महात्मा हंसराज स्वामी दयानंद सरस्वती के सच्चे अनुयायी के साथ एक महान शिक्षाविद भी थे. मौके पर कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा नवी से 12वीं के बच्चों के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा.

वीणा विद्या निकेतन पुटकी का बेहतर परिणाम : पुटकी.

जैक 10वीं बोर्ड के परिणाम में पुटकी थाना मोड़ स्थित वीणा विद्या निकेतन की छात्रा कुमकुम कुमारी ने कुल 454 अंक ला कर अपने विद्यालय में प्रथम, शाहीन परवीन ने 452 अंक लाकर द्वितीय तथा 451 अंक लाकर प्राची कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय के प्राचार्य अनोद कुमार सिंह ने सभी सफल छात्र छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें