18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयास इंडिया के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू मैदान सिंदरी और गोशाला बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

सिंदरी.

बीआइटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित गैर सरकारी शैक्षणिक संस्था प्रयास इंडिया के बच्चों ने लोकसभा चुनाव के निमित्त मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू मैदान सिंदरी और गोशाला बाजार में सोमवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. परिवर्तन शीर्षक नामक नुक्कड़ नाटक में शिक्षा और रोजगार को लेकर बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किया. नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि किस प्रकार से वोट लेने के लिए नेताजी लुभावने वादे करते हैं. चुनाव के बाद शिक्षा और रोजगार की गारंटी को ताक पर रख दिया जाता है.नुक्कड़ नाटक में प्रयास इंडिया के बच्चे नेता और जनता की वेशभूषा में शामिल थे.

सिंदरी कॉलेज के बाहर पनशाला लगी :

सिंदरी. सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य डॉ कमलाकांत पाठक ने सोमवार से कॉलेज परिसर से सटे पनशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने बताया कि पानी का मटका लगाया गया है. इससे ग्रामवासियों के साथ राहगीरों की भी प्यास बुझाने में मदद मिल सकती है. पनशाला लगाने में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर प्रो इंचार्ज डॉ सुनीता जयसवाल, डॉ शर्मिष्ठा आचार्या, डॉ विशु मेघनानी, प्रो सुमिरन कुमार रजक, डॉ नीतू गौरव कुमार, डॉ ममता कुमारी सहित शिक्षकेतर कर्मी मौजूद रहे.

आमटाल में शिक्षक कैलाश प्रसाद महतो की पुण्यतिथि मनी :

उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय आमटाल में सोमवार को शिक्षक स्वर्गीय कैलाश प्रसाद महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक राजू राम, गातूल ग्राहाचार्य, जितेन दे, दुर्गा पासवान, मृत्युंजय बनर्जी, शंकर, अंजलि हेम्ब्रम, सीता कुमारी, प्रसादी मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें