सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में बाल संसद का गठन
बाल संसद का किया गया आयोजन
फुलारीटांड़
.सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह विद्यालय में सोमवार को बाल संसद का गठन हुआ, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाल सांसदों का तथा प्रधानमंत्री का चयन किया. उसमें छात्र हिमांशु कुमार तथा छात्राओं में प्रधानमंत्री का पद पर छात्रा सोनल श्रुति को मिला. मौके पर प्राचार्य राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां हर चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से संपन्न होता है. छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी मिले.इससे नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है. निर्वाचन की प्रक्रिया में विद्यालय के अशोक कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, निशा तिवारी, कुमारी नमिता, विश्वनाथ दास, अनूप कुमार पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, विनिता कुमारी, नवल किशोर झा, प्रवीण कुमार दास, पीयूष बेरा, पंकज कुमार गुप्ता, विकास कुमार गुप्ता, चंदन कुमार, विधान चंद्र झा, मानिक सेन, अजय कुमार पांडेय आदि की भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है