बच्चे कैरियर को लेकर सचेत रहें : पूर्णिमा नीरज सिंह
मनीष कोचिंग सेंटर, झरिया द्वारा कर्नाटका कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के सहयोग से गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में "कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह " का आयोजन किया गया.
झरिया.
मनीष कोचिंग सेंटर, झरिया द्वारा कर्नाटका कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस के सहयोग से गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला, झरिया में “कैरियर काउंसलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह ” का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन झरिया के अध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल, करेडिया राजस्थान के संरक्षक अनुराग शर्मा, य रोग विशेसज्ञ डॉ विपिन सिन्हा उपस्थित थे. अध्यक्षता विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष रितेश शर्मा ने ने की. स्वागत भाषण कुणाल कुमार ने दी. मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने बच्चों को अच्छे नंबर के लिए प्रोत्साहित किया. मंच संचालन डॉ सिद्धि हेलिवाल व सुश्री कृष्णा अग्रवाल ने किया, मौके पर अमर अत्रि, विकास खेमका, अनिल खेमका, प्रवीण केजरीवाल, गौतम ओझा, अमर अत्रि, सुनीता खंडेलवाल, अनिता शर्मा, जाया शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, नीतू तिवारी, जोनी शर्मा, सुधा मिश्र, पूनम शर्मा, बजरंग अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है