साझा प्रयास से ही बच्चों का होगा विकास
स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा के 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
बच्चों को संबोधित करते काउंसेलर. स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा के 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन चिरकुंडा स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल के 11वीं के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल प्रबंधन ने शुक्रवार की शाम पुष्पा मैरिज हॉल में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें स्कूल के शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया. अध्यक्षता प्राचार्य संजीव कुमार साव, संचालन शिक्षिका सिलवी एंटोनी व धन्यवाद ज्ञापन निदेशक विवेक कुमार सिंह ने दिया. कार्यक्रम में केवी कोलकाता की रिटायर्ड शिक्षक सह कैरियर काउंसलर सविताव्रत मंडल ने बच्चों को कई सुझाव दिये. बच्चों से लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, शॉर्ट कर्ट रास्ता नहीं अपनाने, बार-बार गलती नहीं करना, अभिभावक से कम्युनिकेशन गेप नहीं होने सहित कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन व अभिभावकों के साझा प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर प्रेमा विश्वकर्मा, सायंती दास, प्रीथा मुखर्जी, विमल शर्मा, शशिभूषण राय, रामकुमार शर्मा, ओमप्रकाश दास, चंदन कुमार, स्वरूप सरकार, तारकनाथ चक्रवर्ती, रामजय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है