प्रभात खबर व सनराइज मसाला ने बलियापुर रोड स्थित वास्तु विहार में रविवार को सनराइज उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग शामिल हुए. सबने कार्यक्रम की सराहना की एवं इसका हिस्सा बन आनंदित हुए. महिलाओं व बच्चों ने उत्साह के साथ सनराइज उत्सव के तहत प्रतियोगिताओं में भाग लिया. बच्चों के लिए नृत्य व महिलाओं के लिए पॉसिंग द बॉल, बैलून फोड़ो-फुलाओ, ड्राइंग व क्वायन होल्ड प्रतियोगिता करायी गयी. विजेताओं को कार्यक्रम के अंत में पुरस्कृत किया गया. साथ ही, कई लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये.
ये रहा परिणाम
नृत्य : आकृति, रिया, रितिका विजेता और प्रिया, मुस्कान, अन्वी, खुशी, प्राची, अर्धा, अंशिका, गौरी को सांत्वना पुरस्कार. पासिंग द बॉल : सुनीता देवी, सोनी ज्योति व चांदनी विजेता.बैलून फोड़ो-फुलाओ : पद्दा, रिम्पा व रुख्साना विजयी. क्वायन होल्ड : पद्दा बनी विजेता
मसाला क्विज इंवेट : इंदू रहीं विजयीड्राइंग कंपीटीशन जूनियर ग्रुप : देवराज, सूत्रधार, देवराज मुखर्जी, ईशान पाठक विजेताड्राइंग कंपीटीशन सीनियर ग्रुप : कृतिका मंडल, प्रसून पांडे, अर्णव कुमार सिंह, दिव्या लक्ष्मी विजयी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है