DHANBAD NEWS :राज सिन्हा के पक्ष में चुनावी सभा में बोले चिराग-कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब को बेइज्जत किया है

1975 में कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की, झारखंड में विकास और विनाश के बीच है विधानसभा चुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:36 AM
an image

जब तक चिराग पासवान जिंदा है आरक्षण और संविधान पर खतरा नहीं आने देगा. यह कहना है लोजपा ( रा. ) सुप्रीमो सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान का. वह विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को धनबाद से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा के पक्ष में करकेंद में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाथ में संविधान लेकर घूम रहे हैं और कह रहे है कि संविधान खतरे में है. जबकि संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को कांग्रेस ने चुनाव में न सिर्फ हराने का काम किया, बल्कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें बेइज्जत भी करने का काम किया है. सन 1989 तक गांधी परिवार के लोग तीन बार प्रधानमंत्री रहे, लेकिन संसद में बाबा साहेब की एक फोटो तक नहीं लगायी. चिराग ने कहा 1975 में कांग्रेस की सरकार ने आपातकाल लगाकर संविधान की हत्या की है. सभा में जुटे जनसैलाब को देखते हुए उन्होंने कहा कि यह विजय संकल्प सभा नहीं, यह तो जीत की सभा है. श्री पासवान ने कहा कि झारखंड में 23 नवंबर को जब चुनाव का परिणाम आयेगा, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार यहां बनेगी. इसलिए धनबाद का विधायक भी मोदी जी के सोच वाला होना चाहिए.नरेंद्र मोदी ने अपने सिपाही के तौर पर राज सिन्हा पर पुनः भरोसा जताते हुए आपके पास भेजा है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव झारखंड में विकास और विनाश के बीच होने जा रहा है. कहा विकास चाहिए, तो डबल इंजन वाली भाजपा सरकार झारखंड में भी बनाइये. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी कारण से सभा में नही पहुंच पाये, तो उन्होंने मोबाइल पर ही सभा को संबोधित किया. इससे पूर्व श्री पासवान को प्रत्याशी राज सिन्हा ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किया.

चुनाव हारने के बाद दिल्ली भाग जाते हैं कांग्रेस प्रत्याशी : राज सिन्हा

भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में कांग्रेस के प्रत्याशी का चरित्र रहा है कि चुनाव हारने के बाद दिल्ली भाग जाना. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतना, तो बाद की बात है. पहले कांग्रेस प्रत्याशी धनबाद की जनता को यह विश्वास दिलाने भी विफल हैं कि चुनाव का परिणाम जो भी हो. वह धनबाद की जनता के बीच उनके सुख – दुख में हमेशा खड़ा रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी भगोड़ा नहीं है, तो वह घोषणा करे कि परिणाम जो भी हो, मैं अगला पांच साल यहीं रहूंगा.

ये थे मौजूद :

सांसद विद्युतवरण महतो ( जमशेदपुर ), विधायक कमलेश सिंह, आसनसोल की विधायक अग्निमित्रा पाल, पूर्व सांसद पीएन सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, जदयू जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश पासवान, आजसू नेता जीतू पासवान व संतोष पासवान, मयूर शेखर झा, रूपेश सिन्हा, रमा सिन्हा, प्रियंका पाल, मानस प्रसून, रवींद्र सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह, मनोज मालाकार, गीता सिंह, रमेश सिंह, विकास चौधरी, जयप्रकाश पासवान, विकास मिश्रा, आनंद खंडेलवाल, तमाल राय, महेंद्र बर्णवाल, भानु महतो, सदानंद बरनवाल, कपिल पासवान, सुभाष पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version