Dhanbad News:प्रतिमा विसर्जन के दौरान चीरागोड़ा के युवक को मारा चाकू
Dhanbad News: अपने दोस्त से मिलने कोलाकुसमा जा रहा था युवक
Dhanbad News: सरायढेला थाना क्षेत्र के कोलाकुसमा में प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवकों ने चीरागोड़ा के रहने वाले हर्षित कुमार पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इलाज के लिए उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना बुधवार की शाम की है. हर्षित ने बताया कि वह अपने छोटे भाई को लेकर कोलाकुसमा में रहने वाले भाई के घर जा रहा था. कोलाकुसमा मोड़ के समीप वह ऑटो से उतरा और पैदल ही कोलाकुसमा की ओर जाने लगा. आगे जा रहे प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ युवक मारपीट कर रहे थे. विसर्जन के पास पहुंचते ही भीड़ से तीन युवक सोनी मुंडा, सुनील डोम व प्रकाश डोम निकले और पहले छाती पर पेचकस से वार किया. बाद में उनके सिर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बताया कि भाग कर उसने अपनी जान बचायी. बाद में मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे पिता अशोक सिंह ने घायल बेटे को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. पिता ने बेटे पर तीन युवकों द्वारा किये गये हमले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है