21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध लॉटरी टिकट मामले की जांच करने पहुंची सीआइडी की टीम

CID Ranchi team reached two police stations and three OP areas of Nirsa police sub-division area on Tuesday to investigate the legal lottery business.

निरसा, कुमारधुबी, गोविंदपुर व बरवाअड्डा में फैला है नेटवर्क

निरसा.

अवैध लॉटरी कारोबार की जांच पड़ताल करने निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के करीब दो थाना एवं तीन ओपी क्षेत्र में मंगलवार को सीआइडी रांची की टीम पहुंची. निरसा थाना क्षेत्र में एसओजी टीम एवं निरसा पुलिस द्वारा छापेमारी कर लाखों का अवैध लॉटरी टिकट के साथ सात लोगों को जेल भेजा गया है. इसी मामले की जांच को सीआइडी रांची की टीम पहुंची. बताया जाता है कि यह कारोबार पूरे धनबाद जिला में संचालित है. निरसा में वृहद पैमाने पर इसका खेल होता है. पिछले कुछ दिनों से गोविंदपुर व बरवाअड्डा क्षेत्र में भी इसका कारोबार शुरू हो गया है. टीम में तीन अधिकारी एवं दो-तीन जवान मौजूद थे. सूत्रों ने बताया कि अवैध लॉटरी के कारोबार के संचालन में टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि कैसे इसका जाल बिछा है. इस संबंध में विभिन्न चौक चौराहाें में लोगों से जानकारी ली गयी. हालांकि मात्र दो दिन पहले निरसा में हुई छापेमारी के बाद बाजार में खुलेआम अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री बंद है. टीम में मौजूद एक अधिकारी ने अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर कहा कि कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. पूरी जानकारी को बड़े अधिकारियों को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें