Dhanbad News: कोल इंडिया डीटी पद पर अच्युत घटक की नियुक्ति को मंजूरी
Dhanbad News: पीइएसबी ने 23 अगस्त, 2024 को श्री घटक के नाम की थी अनुशंसा
Dhanbad News: कोल इंडिया के निदेशक तकनीकी (डीटी) पद के लिए अच्युत घटक की नियुक्ति को मंजूरी मिल गयी है. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सीएमपीडीआइ के डीटी श्री घटक को कोल इंडिया के डीटी के पद नियुक्त करने के कोयला मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वे इस पद पर 31 मार्च, 2028 तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे. बता दें कि पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीबीएसबी) ने 23 अगस्त, 2024 को कोल इंडिया डीटी पद के लिए श्री घटक के नाम की अनुशंसा की थी. श्री घटक के पास कोयला उद्योग में 35 वर्षों का अनुभव है. वे वर्तमान में सीएमपीडीआइ में बतौर डीटी कार्यरत हैं. उन्होंने वर्ष 1989 में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर से माइनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री और 1992 में प्रथम श्रेणी माइनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त किया है. उन्होंने 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से जूनियर एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया. वह अपनी आधिकारिक क्षमता में ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड और अमेरिका का भी दौरा किया है.
बीसीसीएल : बस्ताकोला के पर्सनल मैनेजर देवाशीष बाग का कुसुंडा तबादला
बीसीसीएल उच्च प्रबंधन के निर्देश पर बस्ताकोला में पदस्थापित पर्सनल मैनेजर देवाशीष बाग का तबादला कुसुंडा एरिया में कर दिया गया है. इस संबंध में बीसीसीएल अधिकारी स्थापना विभाग के प्रबंधक कार्मिक अभिषेक कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. श्री बाग को 29 जनवरी से पहले कुसुंडा जीएम को रिपोर्ट करने को कहा गया है. अन्यथा 30 जनवरी से वे स्वत: विरमित समझे जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है