शुक्रवार को दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश से जहां उमस और गर्मी से राहत मिली, वहीं शहर की सड़कों पर जमा पानी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. खास कर एट लेन, गोल बिल्डिंग और निचले इलाके में सड़क पर जमा पानी वाहन चालकों से लेकर आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना. एट लेन में कई जगह तीन फीट तक पानी जमा हो गया था. गोल बिल्डिंग से आगे सड़क पर पानी जमा होने की वजह से वाहन चालक काफी परेशान हुए. देर रात तक रुक-रुक कर होती रही तेज बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें
बारिश में गणेशपुर सर्किट ब्रेकडाउन, कई इलाकों की बिजली गुल
शुक्रवार की शाम तेज बारिश में जेबीवीएनएल के गणेशपुर सर्किट ब्रेकडाउन हो गया. जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार बारिश में गणेशपुर से जोड़ाफाटक स्थित सबस्टेशन तक आने वाली मेन लाइन में रात लगभग आठ बजे खराबी आ गयी. कई जगहों पर जंफर व बिजली के उपकरणों में खराबी आने से गणेशपुर सर्किट से जोड़ाफाटक सबस्टेशन तक आने वाली बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. बारिश थमने के बाद जेबीवीएनएल की ओर से पेट्रोलिंग शुरू की गयी. रात के लगभग 10 बजे खराबी का पता लगाया गया. मरम्मत कार्य शुरू हुआ. वहीं देर रात खराबी को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. इस दौरान मनईटांड़, पुराना बाजार, जोड़ाफाटक रोड, माड़ी गोदाम समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए.मेंटेनेंस कार्य के लिए पांच घंटे गुल रही बिजली :
इधर, मेंटेनेंस कार्य के लिए शुक्रवार को जेबीवीएनएल अंतर्गत नावाडीह व पॉलिटेक्निक सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में पांच घंटे बिजली गुल रही. दोनों सबस्टेशनों से सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी. इस दौरान बेकारबांध, झारूडीह, पॉलिटेक्निक रोड, जिला स्कूल, पांडरपाला, बाबूडीह, नवाडीह, बिनोद बिहारी चौक समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है