महिला की मौत मामले की सिविल सर्जन ने की जांच
अन्वित हेल्थ सेंटर (अस्पताल) में इलाज के दौरान सोमवार को बिलू देवी (45) की मौत मामले की सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मंगलवार को अस्पताल पहुंच कर जांच की.
बाघमारा.
बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हीरक रोड स्थित अन्वित हेल्थ सेंटर (अस्पताल) में इलाज के दौरान सोमवार को बिलू देवी (45) की मौत मामले की सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने मंगलवार को अस्पताल पहुंच कर जांच की. उन्होंने अस्पताल के प्रबंधक डॉ ए कुमार से महिला की मौत के बारे पूछताछ की. प्रबंधक ने महिला की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत किया. उसकी बच्चेदानी की ऑपरेशन रिपोर्ट व इलाज की जानकारी दी. प्रबंधक ने कहा कि महिला के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी. ऑक्सीजन लेबल गिरने से उसकी मौत हुई है. महिला को एक दिन पहले रेफर किया गया था, लेकिन परिजन नहीं लेकर गये. विदित हो कि सोमवार को चंद्रपुरा थाना क्षेत्र की बंदियो पंचायत के फतेहपुर नर्रा गांव के निवासी स्व डुमरचंद महतो की अन्वित हेल्थ सेंटर में मौत हो गयी थी. 29 अप्रैल को अस्पताल में उसकी बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है