12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया प्रभावित गांवों का सिविल सर्जन ने किया दौरा

ग्रामीणों से कहा- बरसात में पानी उबालकर पीयें

ग्रामीणों से कहा- बरसात में पानी उबालकर पीयें टुंडी के डायरिया प्रभावित नारंगडीह और बंगारो गांव का शनिवार को सिविल सर्जन चंद्रभानू प्रतापन ने दौरा किया. नारंगडीह और बंगारो में स्थित पेयजल स्रोतों को देखा. सिविल सर्जन ने पाया कि उक्त दोनों ही गांवों में अपेक्षा के अनुरूप साफ-सफाई नहीं है. लोग सीधे कुआं या चापाकलों से पानी लेकर पी रहे हैं. सीएस ने बताया कि बरसात का शुरू होते ही पानी को उबाल व छान कर पीना चाहिए. इससे पानी से संबंधित कोई बीमारी नहीं होगी. घरों के आसपास जहां कचरे या पानी जमा होता हो तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. सिविल सर्जन ने गांव स्तर पर साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. सिविल सर्जन के साथ डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित तिवारी, डॉ अभिषेक मुखर्जी, डॉ विजय वर्मा, एएनएम शबाना खातून, सुनीता कुमारी आदि थे. इधर डायरिया प्रभावित क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रहे डॉ विजय वर्मा और डा अभिषेक मुखर्जी ने बताया कि डायरिया पीड़ितों में कोई नया मामला शनिवार को नहीं आया है. लोग निजी स्तर पर इलाज करवा करक धीरे-धीरे घर लौट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें