15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में भिड़ंत, गोलीबारी से थर्रायी कुजामा देवप्रभा

Dhanbad News: रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों में भिड़ंत, गोलीबारी से थर्रायी कुजामा देवप्रभा

डीओ कोयला की लोडिंग में वर्चस्व को लेकर चलीं 23 राउंड गोलियां कुजामा चेकपोस्ट के पास ट्रक प्रवेश कराने के सवाल पर धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद

Dhanbad News: तिसरा थाना के पुलिस अधिकारी के सामने असामाजिक तत्वों ने की अंधाधुंध फायरिंगतिसरा थाना क्षेत्र स्थित कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में मंगलवार को रघुकुल और सिंह मेंशन समर्थक आपस में भिड़ गये. आउटसोर्सिंग गोलियाें की तड़तड़ाहट से थर्रा उठी. दोनों पक्षों द्वारा 23 राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 19 खोखे जब्त किये हैं. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद आउटसोर्सिंग के मजदूरों में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि रघुकुल व सिंह मेंशन समर्थकों के बीच कुजामा चेकपोस्ट स्थित धरनास्थल के समीप डीओ ट्रकों को लोडिंग के लिए प्रवेश कराने के सवाल पर दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. इसी बीच दो ट्रक लोडिंग के लिए पहुंचे और पेलोडर से लोड कराना शुरू कर दिया. इसी दौरान चेकपोस्ट के समीप तिसरा थाना के सअनि आरके सिंह की उपस्थिति में घनुडीह मोहरीबांध लालटेनगंज के पास से अज्ञात लोगों द्वारा आठ राउंड फायरिंग की गयी. यही नहीं, तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने परियोजना के पास 15 राउंड फायरिंग की. पुलिस ने लालटेनगंज व परियोजना से नौ एमएम व 7.6 एमएम के 19 खोखे बरामद किये हैं. संघर्ष की सूचना पर तिसरा थाना, लोदना ओपी, अलकडीहा ओपी, घनुडीह ओपी, बलियापुर सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीए चौधरी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. चेकपोस्ट पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

दोनों पक्षों को पुलिस बल ने खदेड़ा

पुलिस ने दोनों पक्षों को चेकपोस्ट के पास से खदेड़ दिया. हालांकि यहां अब भी तनाव बना हुआ है. बताया जाता है कि बंदी के कारण एनटीएसटी 9 नंबर रेलवे साइडिंग बीपीएल दुर्गापुर व गोल सिक्स में आरजीपी रघुनाथ पवार प्लांट के 59 बॉक्स का रैक तीन दिनों से खड़ा था. इससे बीसीसीएल पर लाखों रुपया का डैमरेज लगा है. सुबह से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति थी. देखते-देखते घटनास्थल रणक्षेत्र बन गया. इस दौरान बीसीसीएल का कोई भी अधिकारी कहीं नजर नहीं आया. बताते चलें कि लोदना क्षेत्र के कुजामा ट्रक लोडिंग प्वाइंट पर जमसं (बच्चा गुट) के समर्थकों ने चेकपोस्ट के समीप प्रदूषण व विस्थापन को ले एक सप्ताह से धरना-प्रदर्शन कर कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग का कोयला व ओबी डंपिंग कार्य बंद करा रखा था.

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

: घटना के बाद कुजामा चेकपोस्ट के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज पुलिस ने खंगाला है. घटना के समय किन यूनियनों के लोग मौजूद थे, उन पर केस करने की तैयारी है. तिसरा थाना के सअनि आरके सिंह ने बताया कि लोडिंग प्वाइंट बंद और चालू कराने को लेकर यूनियनों के बीच आज वार्ता होनी थी, लेकिन यह विफल हो गयी. इसी बीच घनुडीह ओपी क्षेत्र के मोहरीबांध से अज्ञात लोगों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. जिससे माहौल गर्म हो गया. जानकारी वरीय अधिकारी को दी गयी. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट की आड़ में जमसं (बच्चा गुट) के लोग वर्चस्व जमाना चाह रहे हैं. लोडिंग प्वाइंट बंद होने से कुजामा से विस्थापित लोगों पर रोजी-रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

जश्रसं, माले और बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन

ट्रक लोडिंग चालू कराने को लेकर मंगलवार को जनता श्रमिक संघ, भाकपा माले और बीसीकेयू से जुड़े लोग प्रदर्शन किये. मोर्चा ने लोदना क्षेत्र की एनटीएसटी रेलवे साइडिंग के समीप ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. इससे लोदना क्षेत्र का कोयला डिस्पैच बाधित हो गया. इस बात पर मोर्चा व जमसं बच्चा गुट के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. लोदना क्षेत्रीय कार्यालय से जय मां तारा का अलाउटमेंट निर्गत किया गया. उसका प्रोपराइटर दो ट्रक लेकर कुजामा चेकपोस्ट पहुंआ. प्रबंधन व आउटसोर्सिंग ने काम चालू कराने के लिए परियोजना में मशीन भेजी, तभी घनुडीह मोहरीबांध लालटेनगंज के समीप अज्ञात लोगों द्वारा तिसरा पुलिस की उपस्थिति में आठ राउंड हवाई फायरिंग कर दी गयी. इससे काम ठप हो गया. तिसरा थाना के आरके सिंह ने घनुडीह पुलिस को सूचना दी. घनुडीह के पुअनि चुमन उरांव व तिसरा पुलिस ने मोहरीबांध-लालटेनगंज-झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर ओबी के समीप छह खोखा बरामद किया. उसके बाद तिसरा, अलकडीहा, लोदना, घनुडीह बलियापुर से सीआइएसएफ के जवान पहुंचे. इसके बाद सभी लोग फरार हो गये. देर शाम पुलिस की मौजूदगी में रैक लोडिंग का कार्य व परियोजना का कामकाज शुरू हो गया.

पूछताछ में पुलिस को नहीं मिला सुराग

: जानकार सूत्रों के अनुसार, कुजामा में कोयला उठाव के लिए कई लोगों को अलाॅटमेंट मिला है. एक डीओ धारक से कोयला उठाने के एवज में मोटी रकम की मांग की जा रही थी. डीओ धारक रघुकुल समर्थकों के पास चला गया. इसके बाद उसे कोयला नहीं दिया जा रहा था. जिस कारण कुजामा लोडिंग प्वाइंट को बंद रखा गया था. झरिया के बालूगद्दा की तरफ से तीन बाइक पर सवार छह लोग मंगलवार को कुजामा परियोजना पहुंचे और फायरिंग करने लगे. यह देख तिसरा पुलिस, अलकडीहा पुलिस, घनुडीह व लोदना पुलिस उन लोगों का पीछा करते हुए परियोजना पहुंची. सभी लोग बालूगद्दा की ओर फरार हो गये. पुलिस ने पांडेयबेरा फतेहपुर जोरिया के समीप के लोगों से पूछताछ की. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

दोनों पक्षों ने की थाने में शिकायत

: फायरिंग मामले में रघुकुल समर्थक प्रीतम रवानी ने तिसरा थाना में सिंह मेंशन समर्थक जनता श्रमिक संघ के वीरेंद्र यादव, राजकुमार दुबे, शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू, संजय यादव, आकाश मंडल, छोटू मंडल, सुनील यादव, बीसीकेयू नेता राजेंद्र पासवान पर एकजुट होकर हरवे-हथियार से हमला करने की शिकायत की है. कहा है कि सभी लोग लाठी-डंडा, भुजाली व पिस्टल लेकर पहुंचे और धरना दे रही महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया. इसमें कई महिलाएं घायल हो गयीं. वहीं वीरेंद्र यादव व आकाश मंडल पर फायरिंग करने का आरोप लगाया. दूसरे पक्ष के सिंह मेंशन समर्थक जनता श्रमिक संघ के नेता रविकांत पासवान ने प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव, रवींद्र भुइयां, कृष्णा चौहान, कन्हैया चौहान, सोनू साव, धर्मेंद्र रवानी, विजय निषाद, शशि सिंह, मुन्ना सिंह, विक्रम मंडल, आनंद भुइयां, राजू महतो, सिंटू सिंह के खिलाफ शिकायत की है. कहा है कि रघुकुल के बच्चा गुट समर्थक पहले से चेकपोस्ट के पास उपस्थित थे. प्रीतम रवानी ने मजदूरों के साथ गाली-गलौज करते हुए कहा कि यहां लोडिंग कार्य करोगे, तो प्रतिटन पांच हजार रंगदारी हमारे नेता एकलव्य सिंह को देनी होगी. जिसका विरोध करने पर प्रीतम रवानी, रत्नेश यादव व कन्हैया चौहान पर मजदूरों के साथ मारपीट करने व पिस्टल से फायरिंग करने का आरोप है. कहा कि उन्होंने धमकी दी कि जिस तरह सात दिनों से काम बंद है, उसी प्रकार आगे भी काम नहीं होने देंगे. अगर यहां काम करना है, तो रंगदारी देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें