Dhanbad News : निरसा व पंचेत की सीमा पर लतीफ पुल के पास बुधवार की सुबह अवैध कोयला तस्कर गिरोह के ठेकेदारों के बीच आपसी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. उसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस दौरान फैक्ट्री संचालक के गुर्गों ने हवाई फायरिंग भी की. घायलों का इलाज मैथन के निजी नर्सिंग होम में करवाया जा रहा है. घायलों में फुचा बाउरी, भटकुना बाउरी, कुल्टी के इम्तियाज, हाफिजुल सहित अन्य शामिल हैं.
क्या है मामला
बताया जाता है कि निरसा थाना क्षेत्र के लतीफ पुल के पास कई अवैध कोयला डिपो में चोरी का कोयला लिया जा रहा है. पुल पार करने के बाद ही पंचेत ओपी पड़ता है. वहां भी कई अवैध कोयला डिपो संचालित हैं. बताया जाता है कि कापासारा ओसीपी से स्कूटर, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर से कोयला लाकर इन भट्ठों में दिया जाता है. बुधवार की सुबह ट्रैक्टर से लदा कोयला को अपने डिपो में गिरने को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया. इसी बीच निरसा एवं केलियासोल प्रखंड क्षेत्र के कुछ युवक लाठी डंडा एवं अन्य हथियार के साथ पहुंचे और मारपीट की. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गयी. इस संबंध में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने कहा कि इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है. कोई भी पक्ष थाना नहीं पहुंचा है.आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग को ले एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल
चिरकुंडा थाना क्षेत्र में 29 नवंबर की रात मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मारवाड़ी सम्मेलन धनबाद के जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल व पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसएसपी व डीसी धनबाद से मिला. इस दौरान ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधियमंडल ने एसएसपी से अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. अवैध शराब अड्डा बंद कराने की मांग की. एसएसपी ने चिरकुंडा थानेदार को फोन कर आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने को कहा. राज कुमार जिंदल ने बताया कि एसएसपी ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर आरोपियों पर कार्रवाई होगी. प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, राजकुमार जिंदल, विकास गाडयान, आकाश गाडयान, संदीप जिंदल, प्रणव गाडयान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है