28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में अखाड़ा दलों के दो पक्षों में भिड़ंत, एक दर्जन से अधिक घायल, मची भगदड़

झरिया में एक ही समुदाय के दो पक्षोंमें भिड़ंत

झरिया थाना क्षेत्र के झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर झरिया थाना मोड़ के समीप बुधवार अलसुबह तीन अखाड़ा दलों के बीच भिड़ंत हो गयी. उससे एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. लोगों ने एक दूसरे पर जम कर लाठी-डंडे के अलावा हॉकी स्टिक, तलवार चलायी. जम कर पत्थरबाजी की. एक से डेढ़ घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा. लोगों में भगदड़ मच गयी. सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर मोर्चा संभाला. समाचार लिखे जाने तक वहां पुलिस का कैंप जारी है. अभी स्थिति नियंत्रण में है.

घायलों में ईदगाह अखाड़ा के शेख मुजीउदीन, मो रफीक, मो कैफ, मो मुर्शीद, मो रेहान, शाहजहां अखाड़ा के मो आफताब, सोलहआना अखाड़ा के मो सद्दाम, मो आसिम आदि शामिल हैं.

आग का गोला बना कर एसडीपीओ की ओर फेंका, बाल-बाल बचे

बताया जाता है कि नंबर चानक भालगढ़ा चौक ईदगाह अखाड़ा, ऊपर कुल्ही शहंशाह अखाड़ा व चौथाई कुल्ही सोलहआना अखाड़ा के बीच आग का खेल दिखाया जा रहा था. इसी दौरान एक खिलाड़ी ने कपड़ा का गोला में आग लगा शांति समिति के मंच पर बैठे सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत की ओर फेंक दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गये. मंच पर बैठे अन्य लोगों ने आग लगे गोले को बुझाया. उसी दौरान सोलहआना अखाड़ा के मालवाहक संख्या 10एडब्ल्यू 4313 पर ताजिया का कटआउट लाया जा रहा था, जिसकी लाइट को दूसरे पक्ष ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सारी घटनाएं पुलिस की उपस्थिति में घटी. जब लोग आपस में लड़ने लगे तो पुलिस ने तीनों अखाड़ा के लोगों को खदेड़ना शुरू किया. एक घंटे के बाद माहौल शांत हुआ. इस दौरान कतरास मोड़, इंदिरा चौक पर झरिया-सिंद्री मुख्य मार्ग बंद रहा. उसके बाद घटना में घायल लोग थाना पहुंचे. पुलिस ने सभी को इलाज के लिए झरिया के एक निजी अस्पताल में भेजा. कुछ खिलाड़ियों ने अपने स्तर से इलाज कराया. उसके बाद डीएसपी ने धनबाद से विशेष बल मंगवाकर भालगढ़ा मोड़ से लेकर झरिया थाना चौक तक पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. उसके बाद डीएसपी ने तीनों अखाड़ा के उस्तादों व खिलाड़ियों को थाना बुलाया. तीनों अखाड़ा दलों ने थाना में घटना की शिकायत की.

मंगलवार शाम को दो युवकों में हुई थी नोकझोंक, अंदर ही अंदर था तनाव

मंगलवार को शाम ईदगाह अखाड़ा के खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार से बाइक सोलहआना चौथाई कुल्ही की ओर ले गए थे. उसको लेकर दोनों खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक हुई थी. सूचना पाकर पुलिस व शांति समिति के सदस्यों ने पहुंचे मामले को शांत कराया था, लेकिन अंदर ही अंदर तनाव था. बुधवार को अलसुबह सोलह आना अखाड़ा के खिलाड़ी झरिया चौथाई कुल्ही से टेंपो पर ताजिया का कट आउट लेकर थाना मोड़ के समीप पहुंचे. स्टील पाइप में कपड़े में आग का गोला बनाकर करतब दिखा रहे थे. इसी बीच ईदगाह व शहंशाह के खिलाड़ियों का जुलूस वहां पहुंच गया. वे लोग भी उसी तरह का खेल दिखाने लगे. इस पर पुलिस आग का खेल दिखाने को मना कर रहे थे. उसी दौरान सोलहआना के खिलाड़ी मो तबरेज ईदगाह व शहंशाह के खिलाड़ियों को भी ऐसा करने से मना करने लगे, जिसका दोनों अखाड़ा के खिलाड़ियों ने विरोध किया. दोनों एकजुट होकर सोलहआना के खिलाड़ी से भिड़ गये, जिसमें जमकर लाठी, डंडा, हॉकी व तलवारें चली.

पुलिस ने तीन अखाड़ा दलों को जुलूस निकालने से किया मना

सूचना पाकर दोपहर में सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम हेमा प्रसाद, एसडीएम, डीसीएलआर, झरिया सीओ झरिया थाना पहुंचे. ईदगाह अखाड़ा के उस्ताद अब्दुल मल्लिक, शहंशाह अखाड़ा के फिरोज आलम व सोलह आना के उस्ताद लाइक अंसारी और शांति समिति के लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक कर घटना की जानकारी ली. उस्तादों को डांट फटकार लगाते हुआ कहा कि आपके दल के मनबढ़ू खिलाड़ियों के कारण घटना हुई है. इसलिए तीनों अखाड़ा के जुलूस पर रोक लगायी जायेगी. अखाड़ा के मात्र पांच-पांच लोग सिर्फ निसान और ताजिया लेकर होरलाडीह कर्बला जायेंगे, जिसकी फोटोग्राफी भी करायी जायेगी. बाकी 22 अखाड़ा के जुलूस अपने रूट के अनुसार कर्बला जायेंगे. एडीएम हेमा प्रसाद ने जुलूस में डीजे बजाने और आग का खेल पर रोक लगा दी. कहा कि जो भी नियम तोड़ेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें