जमीन विवाद को ले दो पक्षों में भिड़ंत, पांच घायल

दो पक्षों में मारपीट, जमीन को लेकर है विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 12:40 AM

निरसा बाजार. एमपीएल ओपी क्षेत्र के भागाबांध गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. इसमें तीन घायलों में विनय दां, भवानी साहनी, अष्टम साहनी को एसएनएमएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों पक्ष ने एमपीएल ओपी की शिकायत की है. ओपी प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

क्या है मामला : एक पक्ष के शांतपद साहनी ने शिकायत में कहा है कि उनके पूर्वज स्व. बड़ो दुर्लभ साहनी ने बाउरी परिवार के साथ जमीन की अदला-बदली की थी, जिस पर हमलोगों का दखल कब्जा है. शुक्रवार की रात बीनू दां, संजीत उर्फ लूधू दां, नारान दां, बूचन दां, अजय दां, वासुदेव दां आदि बाउरी परिवार के आशु बाउरी के घर पर हमला कर दिया. उषा बाउरी व सुधा बाउरी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हुए कहा कि जमीन खाली करने को कहा. सुधा बाउरी भाग कर मेरे घर आयी तो मेरा भाई भवानी प्रसाद साहनी उसे बचाने पहुंचा गया. आरोपियों ने उसे रॉड से मार कर घायल कर दिया. भतीजे सष्टम साहनी, अष्टम साहनी व मेरे ऊपर भी प्रहार किया. भवानी व अष्टम का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. दूसरे पक्ष के बुचन दां ने शिकायत में कहा है कि जमीन पर शांतपद साहनी व उनके परिजन दावा कर रहे हैं, वह हमारे पूर्वज की है. जमीन खाली करने को कहने पर वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. शुक्रवार की रात शांत साहनी, हीरालाल साहनी, दुखू साहनी, भवानी साहनी, सुमंतो साहनी, अष्टम साहनी, सष्टम साहनी, दुलाल साहनी, गौतम साहनी, लखन साहनी, गौर साहनी, आदित्य साहनी, कुबेर साहनी, मोहन बाउरी, बोल्टू बाउरी, महादेव बाउरी ने मेरे पुत्र विनय दां पर हमला कर जख्मी कर दिया. उसका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version