दो पक्षों में भिड़ंत, तीन राउंड फायरिंग

घटनास्थल से दो बाइक जब्त, एक पक्ष के दो हिरासत में

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 1:48 AM

जोड़ापोखर.

सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भौंरा गौरखूंटी छपरा मोड़ पर सोमवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर गौरखूंटी निवासी तारा रवानी के पुत्र अमर रवानी और मोहलबनी डीओसीपी कॉलोनी निवासी महफूज खान व शाहबाद खान के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान तीन राउंड फायरिंग भी हुई. हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. मारपीट में महफूज खान व शाहबाद खान (दोनों भाई) घायल हो गये. दोनों का इलाज चासनाला सीएचसी में कराया गया. सूचना मिलते ही सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक दलबल के साथ पहुंचे तो आरोपी फरार हो गये. पुलिस अमर रवानी के घर पहुंची तो वह फरार मिला. पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक (जेएच 09 एएस 9048 व जेएच 10 एएल 1368 जब्त कर थाना ले गयी. मामले में पुलिस महफूज खान व शाहबाद खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला :

महफूज खान व शाहबाद खान ने पुलिस को बताया कि अमर रवानी फोन कर उसके घर के लोगों को परेशान करता था, जिसकी शिकायत एक माह पूर्व थाना में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सोमवार की दोपहर अमर रवानी स्कार्पियों से अपने कुछ साथियों के साथ हमारे घर के पास पहुंचा और परिजनों को गाली-गलौज करते हुए बहन को उठा लेने की धमकी दी. इसी को लेकर अमर के परिजनों के बात करने शाम में गौरखूंटी पहुंचे तो अमर ने अपने चार पांच साथियों के साथ मारपीट की. गोली चलाने लगा. किसी तरह जान बचा कर हमलोग सुदामडीह थाना पहुंचे. वहीं अमर रवानी के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी है. इसकी शिकायत अमर की मां ने सुदामडीह थाना में की थी. सोमवार की शाम तीन बाइक पर छह-सात युवक घर पहुंचे और अमर को खोजने लगे. अमर बाहर निकला, तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. ईंट पत्थर फेंकने लगे. आरोपियों ने घर का गेट तोड़ने का प्रयास किया. बाद में सभी कई फायरिंग कर वहां से चले गये.

दोनों मारपीट हुई है, फायरिंग की बात अफवाह :

सुदामडीह थानेदार सूरज कुमार रजक ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का लगता है. दो पक्षों में मारपीट हुई है. फायरिंग की बात महज अफवाह है. घटनास्थल से कोई खोखा भी नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version