Dhanbad News:बीसीसीएल लोदना एरिया के साउथ तिसरा गोल्डेन पहाड़ी बेल धौड़ा के समीप शुक्रवार को ओबी डंपिंग को लेकर ग्रामीण व आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. सूचना पाकर तिसरा पुलिस व अलकडीहा पुलिस पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराया. चर्चा है कि आउटसोर्सिंग समर्थकों की ओर से गोली चलायी गयी है, हालांकि अलकडीहा ओपी प्रभारी ए रोशन का कहना है कि गोली नहीं चली है. अफ़वाह उड़ायी जा रही है.
ग्रामीणों ने पहले पुनर्वास देने की मांग की
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ओबी डंपिंग को लेकर गोल्डेन पहाड़ी के ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सुरक्षित स्थान पर उनका पुनर्वास नहीं होता है, किसी भी हाल में ओबी डंपिंग नहीं होने देंगे. इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया. विरोध जताने वालों में अनुज सिंह, ललिता देवी, रेखा देवी, सपना देवी, पूजा देवी, रोशन खातून, लक्ष्मी देवी, बरसा भुइयां, विनय पासवान, चंदन आदि शामिल थे. विरोध के बाद ओबी डंपिंग कार्य बंद है.
घनुडीह : पांडेबेड़ा में सीआइएसएफ पर हमला मामले में 150 ग्रामीणों पर केस दर्ज
घनुडीह ओपी क्षेत्र के पांडेबेड़ा जोड़िया के समीप कोयला चुनने को लेकर सीआइएसएफ व ग्रामीणों के बीच गुरुवार को हुई झड़प के मामले में घायल महिला कांस्टेबल की शिकायत पर घनुडीह ओपी में 150 अज्ञात ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताते चलें कि लोदना एरिया 10 की कुजामा कोलियरी अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्यूटी पर तैनात सीआइएसएफ की टीम के साथ बालूगदा के ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी. उसमें सीआइएफएस की महिला जवान प्रीति कुमारी को अंदरुनी चोट लगी थी. आत्मरक्षा के लिए प्रीति कुमारी ने दो राउंड फायरिंग की थी. इस मामले में प्रीति कुमारी द्वारा घनुडीह ओपी में बालूगदा के 150 अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घनुडीह ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि घायल महिला कांस्टेबल की शिकायत पर एफआइआर हुई है. जल्द ही लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है