16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली काटे जाने को लेकर मधुबन थाना के समक्ष दो समूहों में संघर्ष, पथराव और फायरिंग

दो पक्षोंमें थाना के समभ फायरिंग, हंगामा, पत्थरबाजी, कई घायल

महुदा इंस्पेक्टर के सामने ही चलती रही गोली, थानेदार समेत आधा दर्जन लोग घायल प्रतिनिधि, फुलारीटांड़. बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र के 14 और 16 नंबर फीडर की बिजली काटे जाने को लेकर शनिवार को मधुबन थाना के समक्ष जमकर हंगामा हुआ. बिजली काटने वालों ने फायरिंग व पथराव करते हुए धरना दे रहे ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. हमला करने वालों की फायरिंग से स्वयं पुलिस वाले अपनी जान बचाते नजर आये. महुदा इंस्पेक्टर के सामने ही फायरिंग होती रही. धरना दे रहे ग्रामीण भी अपनी जान बचाने के लिए थाना के अंदर घुस गये. सूचना पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, बाघमारा एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज सहित बाघमारा अनुमंडल पुलिस के कई थानों की पुलिस मधुबन थाना पहुंची. पुलिस टीम को देख हमला करने वाले धीरे-धीरे खिसक गये. क्या है मामला गुरुवार को आंधी-पानी में बीसीसीएल के 14 और 16 नंबर फीडर से विद्युतापूर्ति ठप हो गयी. शुक्रवार की रात एक फीडर 14 नंबर चालू हुआ. 16 नंबर फीडर के लोगों ने 14 नंबर फीडर की लाइन यह कहते हुए काट दी कि बिजली सभी जगह मिले, नहीं तो किसी को नहीं मिले. इस बात पर दोनों फीडर से जुड़े लोगों में मारपीट हो गयी. मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 14 नंबर फीडर के अधीन आने वाले करीब 10-12 गांव के लोग शनिवार को थाना के समक्ष धरना पर बैठे थे. तभी 16 नंबर फीडर से जुड़े कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. संयोग रहा कि धरनार्थी थाना के अंदर थे, वरना बड़़ा हादसा हो सकता था. घटना में मधुबन थानेदार जय प्रकाश, एक अन्य पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. कम से कम छह राउंड फायरिंग की सूचना है. हमला को देख धरना पर बैठे बेहराकूदर, कोयरीडीह सहित दर्जनों गांव के लोग आमने-सामने हो गये. मारपीट के साथ दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. क्या कहते हैं ग्रामीण एसपी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि थाने पर पथराव कर हमला किया गया है. चार-पांच राउंड फायरिंग हुई है. दोषी लोगों को चिह्नित कर हर हाल में कार्रवाई की जायेगी. एक पक्ष का आवेदन लिया जा रहा है. पुलिसकर्मी बचाव के क्रम में चोटिल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें