Loading election data...

बीसीसीएल के बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट पर दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई पत्थरबाजी, जानें क्या है मामला

बीसीसीएल के बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट पर दो गुट आपस में भिड़ गये. ये घटना कल अपराह्न 3 बजे हुई. जिसमें दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. बता दें कि कुंती गुट समर्थकों द्वारा एक हाइवा पर जबरन कोयला लोडिंग कराने पर बच्चा गुट के समर्थक आमने-सामने आ गये

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2021 9:22 AM

बस्ताकोला : बीसीसीएल के बस्ताकोला न्यू लोडिंग प्वाइंट पर वर्चस्व को लेकर रविवार अपराह्न तीन बजे जनता मजदूर संघ के कुंती गुुट और बच्चा गुट के समर्थक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई. कुंती गुट समर्थकों द्वारा एक हाइवा पर जबरन कोयला लोडिंग कराने पर बच्चा गुट के समर्थक आमने-सामने आ गये.

घटना के बाद लोडिंग प्वाइंट पर तनाव को देख सीआइएसएफ जवानों की तैनाती कर दी गयी है. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार, डीएसपी मुख्यालय अरविंद सिंह, झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा, झरिया थानेदार पंकज झा, धनसार थानेदार राजकपूर आदि पहुंचे. बैंक मोड़ थाना, भूली थाना, केंदुआडीह थाना, घनुडीह ओपी, बोर्रागढ़ ओपी सहित पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. घटना के बाद लोडिंग प्वाइंट पर जमसं बच्चा गुट का धरना जारी है.

18 दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर आंदोलनरत हैं लोग

चांदमारी मांझी बस्ती के लोग जमीन के बदले आउटसोर्सिंग में नियोजन और ट्रांसपोर्टिंग में रोजगार की मांग को 18 दिनों से लोडिंग प्वाइंट पर आंदोलित हैं. शनिवार को भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने बस्ताकोला महाप्रबंधक से वार्ता की थी. इसमें रविवार को ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराने पर सहमति बनी थी. इसके बाद परियोजना में खड़े दो खाली और दो लोड हाइवा को बाहर निकाला गया.

दो खाली हाइवा सिंह नगर के पास रात में खड़े किये गये थे, जहां रात में असामाजिक तत्वों ने दोनों हाइवा पर आग लगा दी. जमसं बच्चा गुट और कुंती गुट के समर्थकों में तनाव बढ़ गया. रविवार की सुबह से ही दोनों गुट के समर्थकों का वहां जुटान होने लगा. कोयला लोडिंग के लिए बीएनआर साइडिंग के लिए दो हाइवा एवं आरटीपीएस के कई हाइवा जब बस्ताकोला लोडिंग प्वाइंट पर पहुंचे तो वहां धरना दे रहे जमसं बच्चा गुट समर्थकों ने हाइवा पर कोयला लोड कराने से रोक दिया.

इसके बाद कुंती गुट के समर्थकों ने जबरन एक हाइवा में कोयला लोड करवा दिया. इसे लेकर अपराह्न तीन बजे के बाद दोनों गुटों के समर्थकों में नोक-झोंक और पत्थरबाजी होने लगी. सूचना मिलने पर शाम 4:07 बजे धनसार पुलिस पहुंची. इसके बाद हेड क्वार्टर टू डीएसपी, सिंदरी डीएसपी, झरिया, बैंक मोड़, केंदुआ,आ भूली, घनुडीह व बोर्रागढ़ पुलिस पहुंची.

सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने धरना पर बैठे बच्चा गुट समर्थकों के साथ बात की और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि आरके पाठक से मामले की जानकारी ली. श्री पाठक ने बताया कि रैयतों की जमीन आउटसोर्सिंग में गयी है. इसके कारण रैयत नियोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

विधि व्यवस्था बिगाड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस दोनों पक्ष के समर्थकों को चेतावनी देने के बाद वहां से लौट गयी. कोयला लोडिंग के लिए पहुंचे हाइवा को आउट करा दिया गया.

अभिषेक कुमार, डीएसपी, सिंदरी

ट्रांसपोर्टिंग ठप रहने से प्रतिदिन करीब 11 हजार टन कोयला का डिस्पैच प्रभावित हो रहा है. प्रबंधन ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था कि मामले में हस्तक्षेप कर ट्रांसपोर्टिंग शुरू कराये. इसे लेकर प्रशासन ने पहल की, लेकिन जमसं बच्चा गुट के लोग अभी भी आंदोलन कर रहे हैं, जो अनुचित है. डीएसपी 2 धनबाद को दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर समाधान निकालने का अनुरोध किया गया था.

सोमेन चटर्जी, जीएम, बस्ताकोला एरिया

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version