17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad : विधायक ढुलू महतो और जलेश्वर के समर्थकों के बीच हुई झड़प, नौ लोग घायल, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच फिर से धनबाद में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें 9 लोग घायल हो गये. जिसमें दोनों ओर जमकर लाठियां और पथराव हुआ. बाद में हालात को संभालने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.

वर्चस्व की जंग में बाघमारा विधायक ढुलू महतो एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक मजदूरों के बीच रविवार अपराह्न तीन बजे हिंसक झड़प हो गयी. बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र का नदखुरकी कोल डंप रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लगभग घंटे भर तक दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ.

घटना में ढुलू महतो के सात व जलेश्वर महतो के दो समर्थक घायल हो गये. वहीं सैट का जवान सागर भोक्ता भी घायल हो गया. घायलों में एक सिंडिकेट विरोधी डीओ धारक के ट्रक का चालक भी शामिल है. पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति संभाली. सभी घायलों का इलाज पुलिस निगरानी में बाघमारा सीएचसी में चल रहा है. इस बीच, घटना के बाद विधायक ढुलू महतो के समर्थकों ने जलेश्वर समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाघमारा थाना का घेराव कर दिया. लोग सड़क जाम कर वहीं बैठ गये.

आक्रोशित लोग पुलिस और जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. थाना घेराव के दौरान ढुलू समर्थकों की पुलिस के साथ नोक-झोंक हो गयी.आक्रोशित महिलाएं पुलिस से गाली-गलौज पर उतर आयीं. लगभग तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा. अधिकारियों के समझाने के बाद भी समर्थक मानने को तैयार नहीं थे.

साढ़े तीन घंटे तक घेरे रखा थाना

शाम करीब चार बजे काफी संख्या में आक्रोशित ढुलू महतो के समर्थक बाघमारा थाना पहुंचे और पुलिस एवं जलेश्वर महतो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घेराव किया. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग सड़क जाम कर धरना पर बैठ गये. इस कारण बाघमारा-माटीगढ़ा सड़क मार्ग जाम हो गया. इस दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने में पुलिस को घंटे भर मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पाकर तोपचांची इंस्पेक्टर राजकपूर थाना पहुंचे. धरना पर बैठे मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. शाम करीब 7.30 बजे थाना घेराव समाप्त हुआ.

कांटा घर का सिस्टम खराब होने से बंद थी लोडिंग

नदखुरकी कांटा घर का सिस्टम खराब होने की वजह से रविवार को लोकल सेल की लोडिंग बंद थी. दोनों पक्षों के मजदूर व लोडिंग मुंशी कांटा घर का सिस्टम ठीक होने की जानकारी लेने पहुंचे थे. वहां पहले से तैनात पुलिस एवं सीआइएसएफ जवानों ने सभी को रोक दिया. इस पर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और मारपीट तक पहुंच गयी. दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. पथराव शुरू हो गया. विधायक समर्थक प्रकाश रजक, छोटू रविदास, जगु गोप, यदु गोप, संतोष रविदास, अजय भुईयां, गिरधारी रविदास, जबकि जलेश्वर समर्थक मजदूर रमेश भुईयां व सिंडिकेट डीओ धारक के ट्रक ड्राइवर जनमेजय कुमार सिंह घायल हो गये. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस एवं सीआइएसएफ जवानों ने मोर्चा संभाला. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए सभी को कोलडंप से खदेड़ दिया. इस दौरान कई महिला मजदूर भी गिरकर घायल हो गयीं.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें