खो गयी क्लास रूम की चाबी, प्रभावित हुई छात्राओं की कक्षा

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 1:49 AM
an image

टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएसएलएनटी बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का संचालन सुबह नौ बजे से होना था. शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्राएं स्कूल पहुंचे, तो पता चला कि गार्ड से क्लास रूम की चाबी ही खो गयी है. इसके बाद चाबी की खोज शुरू हुई. छात्राएं स्कूल परिसर के बरामदे में बैठकर कक्षा खुलने का इंतजार करने लगीं. अंत में चाबी नहीं मिलने पर छात्राओं को बैठाने के लिए जमीन पर दरी बिछायी गयी. इस दौरान छात्राओं की कक्षाएं प्रभावित हुईं. उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई. बाद में छात्राओं को दूसरे कमरे में एडजस्ट कराया गया. इसके बाद करीब 10.30 बजे से पढ़ाई शुरू हुई. बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की जानकारी स्कूल की ओर से जिला के अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version