भटमुड़ना में शास्त्रीय संगीतज्ञों ने जमाया रंग
स्वामी हरिदास संगीत समारोह में कलाकारों ने दिखाये जौहार
स्वामी हरिदास संगीत समारोह में कलाकारों ने दिखाये जौहार
कतरास.
शिव-काली मंदिर भटमुड़ना में शनिवार की रात स्वामी हरिदास संगीत समारोह हुआ. शास्त्रीय संगीत को समर्पित समारोह में देश के कोने-कोने से संगीतज्ञों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. धनबाद के युवा कलाकार कुमारी अस्मिता भौमिक ने राग चंद्रकोश में बंदिश काहे करे, चिंता मन को सांई के नाम… की प्रस्तुति दी. तबले पर बासुदेव चक्रवर्ती व हारमोनियम सूरज दत्ता ने संगत की. मुंबई से आये ग्वालियर घराने के प्रसिद्ध गायक पंडित ओमकार दादरकर ने अप्रचलित राग धनकोनी कल्याण सूरज सुर गाओ मन रिझाओ…की प्रस्तुति दी. बनारस घराने के वाद्ययंत्र में वादको ने अपनी युगलबंदी में कार्यक्रम में समा बांध दिया. सितार पर डॉ आनंद कुमार मिश्रा, संतुर पर डॉ नवीन भाष्कर, बांसुरी पर सुधीर कुमार गौतम, तबले पर पंकज राय, पखावज पर आदित्य दीप राग ने अपनी कला के जौहर दिखाये. कार्यक्रम का उदघाटन गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम जीसी साहा व संचालन केएस द्विवेदी ने किया. मौके पर गौतम दत्त, विश्वजीत हाजरा, विम्बाधर राय, रवींद्र दसौंधी, अनिल राय, करुणामय मुखर्जी, मथुरेश कुमार वर्मा, सत्येंद्र अम्बष्ठ, तारा शंकर भट्ट, प्रज्ञा आनंदमयी, संजय सेन गुप्ता आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है