धनबाद.
स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय से लेकर विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र में लंबे समय से एक ही जगह पदस्थापित लिपिकों का तबादला किया जायेगा. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश पर जिलेभर के विभिन्न जगहों पर पदस्थापित लिपिकों से विवरण मांगा गया है. लिपिक कब से अपने पदस्थापन स्थल पर कार्यरत हैं, कार्यकाल के दौरान उनपर कितने आरोप लगे हैं, उनपर कितने मामलाें की जांच चल रही है आदि सभी जानकारी सेल्फ डिक्लेरेशन के जरिए सिविल सर्जन को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में दो दिन पूर्व सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने सभी लिपिकों के लिए पत्र जारी किया है. एक सप्ताह के अंदर सभी को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के निर्देश पर लंबे समय से एक जगह पदस्थापित व विभिन्न आरोप लगे लिपिकों को चिह्नित कर कार्रवाई की तैयारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है