11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बरबेंदिया पुल का कल करेंगे शिलान्यास

इस पुल के निर्माण पर 263 करोड़ की लागत आयेगी. पुल बनने से रांची और संताल परगना की कम हो जायेगी दूरी.

बराकर नदी पर बीरगांव-बरबेंदिया घाट के बीच 263 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बरबेंदिया पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नौ मार्च को करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम जामताड़ा जिले के बीरगांव श्यामपुर घाट के पास होगा. निर्माण की मंजूरी कैबिनेट से पूर्व में ही मिल चुकी है. यह पुल धनबाद और जामताड़ा को जोड़ेगा. इससे ना सिर्फ संताल क्षेत्र की दूरी कम होगी, बल्कि संताल से धनबाद, बोकारो और रांची की दूरी भी कम होगी. बताते चलें कि वर्ष 2009 की तेज बारिश में निर्माणाधीन पुल के कुछ पिलर ध्वस्त हो गये थे. तब से निर्माण बंद है. क्षतिग्रस्त पुल को पुन: बनाने या इसकी जगह नये पुल के निर्माण के लिए यहां कई बार आंदोलन हाे चुका है. झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार के माध्यम से निरसा-जामताड़ा पथ पर बराकर नदी पर उच्चस्तरीय पुल (फोर लेन पीएससी ब्रीज) के निर्माण (पहुंच पथ निर्माण भू-अर्जन यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं आरएंडआर) के लिए 263 करोड़ 87 लाख 76 हजार 800 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. जामताड़ा जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के दौरे को ले शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया है. पुल के शिलान्यास की तिथि सामने आने के बाद निरसा क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल हैं. इधर, जामताड़ा क्षेत्र में कार्यक्रम किये जाने पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मुझे आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. जब इस पुल का नाम बरबेंदिया पुल है, तो इसका शिलान्यास निरसा क्षेत्र में होना चाहिए था. श्रीमती सेनगुप्ता ने कहा कि उस तरफ शिलान्यास होने पर वह धनबाद जिले के अधिकारियों को लेकर इधर शिलान्यास करेंगी.

साल 2022 में 14 लोगों ने ले ली थी जल समाधि

बराकर नदी में नाव डूबने से 24 फरवरी 2022 की शाम 21 लोग तेज धारा में बह गये थे. इनमें 14 महिला-पुरुष व बच्चों की मौत हो गयी थी. 14 लोगों की जल समाधि से राज्य भर में हड़कंप मच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें