धनबाद/गोविंदपुर.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची में धनबाद जिला की पांच मंईयां को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत ढाई-ढाई हजार का चेक दिया. रांची में आयोजित मंईयां सम्मान समारोह योजना में धनबाद जिला से सात हजार महिलाएं शामिल हुईं. सबी प्रखंडों से महिलाओं को अलग-अलग वाहनों से रांची ले जाया गया था. धनबाद से महिलाओं को लेकर एडीएम (आपूर्ति) मो जियाउद्दीन अंसारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जेएसएलपीएस के शैलेश रंजन के अलावा सभी बीडीओ मौजूद थे. आज धनबाद जिला की पांच महिलाओं सुनीता देवी, पार्वती देवी, लखी देवी, मीना देवी एवं कुंती देवी को सीएम ने मंच पर चेक दिया. इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं.गोविंदपुर से सात सौ महिलाएं हुई शामिल :
गोविंदपुर प्रखंड के रतनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत कुम्हारडीह निवासी मीना देवी को सोमवार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 का सांकेतिक चेक प्रदान किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जहीर आलम गोविंदपुर प्रखंड की 700 महिलाओं को लेकर पूरी टीम के साथ रांची पहुंचे थे. सुनीता देवी, पार्वती देवी, लखी देवी, मीना देवी व कुंती देवी का नाम मंच पर जाने वाली महिलाओं में शामिल था. इनमें मीना देवी को मंच पर जाकर मुख्यमंत्री के हाथों चेक लेने का मौका मिला. प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह एवं पंचायत की मुखिया बेबी मंडल ने इसे पूरे गोविंदपुर के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है