15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन की धनबाद को आठ लेन सड़क की सौगात, आरा मोड़ फ्लाईओवर का किया शिलान्यास

धनबाद में आठ लेन सड़क शुक्रवार को आम लोगों को समर्पित हुई. सीएम हेमंत सोरेन ने रांची से इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने आरा मोड़ फ्लाईओवर का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिले में 3260 करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया.

धनबाद: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में आयोजित एक समारोह में झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार द्वारा निर्मित काको चौक से बिनोद बिहारी चौक होते हुए गोल बिल्डिंग तक आठ लेन सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन तथा मटकुरिया से आरा मोड़ तक फ्लाईओवर निर्माण का शिलान्यास किया. इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा आठ लेन सड़क पर स्थित बिनोद बिहारी चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री के समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. मौके टुंडी विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष कुमार ने नारियल फोड़कर आठ लेन सड़क आमजन को समर्पित किया.

फ्लाईओवर निर्माण से घटेगा ट्रैफिक का लोड

उपायुक्त माधुरी मिश्रा ने कहा कि 461.90 करोड़ रुपये से निर्मित 20 किलोमीटर लंबी आठ लेन सड़क जिले के लोगों के सुगम यातायात के लिए बहु उपयोगी साबित होगी. वहीं मटकुरिया से आरा मोड़ तक 256.54 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 3.53 किलोमीटर फ्लाईओवर से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक पर दबाव कम होगा. मौके पर मुख्यमंत्री ने रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिले की 3260 करोड़ की योजनाओं का ऑन लाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया. कार्यक्रम में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, सहायक अभियंता पंकज कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार, साज के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि मदन महतो, डीआइओ सुनीता तुलस्यान, यूआइडी मैनेजर अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

निवर्तमान पार्षदों ने किया पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का अभिनंदन

आठ लेन सड़क के उद्घाटन के अवसर पर शुक्रवार को नगर निगम के निवर्तमान पार्षदों ने पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया. आभार व्यक्त करने वालों में निवर्तमान पार्षद छोटू सिंह, महावीर पासी, देवाशीष पासवान, मो निसार आलम, रंजीत कुमार बिल्लु, प्रिय रंजन, निरंजन कुमार, सुमन अग्रवाल, जय कुमार, सुजीत सिंह, अनुरंजन सिंह, दिलीप आडवाणी, रवींद्र कुमार, संजय यादव, प्रियंका देवी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदेव महतो, अशोक सिन्हा, चंद्र शेखर मुन्ना, लल्लू तिवारी, सुरेश महतो, अजीत शर्मा, अजय सिंह, मनोज बेबी यादव, अनिल शर्मा, आला पाल, रमेश महतो, प्रीतम महतो, मोती महतो, रंजन गुप्ता, संजय मुखर्जी, दिलीप साव, अभय चंद्रवंशी, राजेश श्रिवास्तव, कमल किशोर शामिल थे.

Also Read: Hemant Soren Gift: नवरात्रि में सीएम हेमंत सोरेन की रांची को कांटाटोली फ्लाईओवर की सौगात, 31 परियोजनाओं का भी तोहफा

Also Read: Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कसा तंज, चंपाई ने कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें