विशेष संवाददाता, धनबाद.
सीएम मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला के सभी अंचलों में दूसरे दिन भी बार-बार सर्वर फेल हो जाने के कारण आवेदन करने में लोगों को भारी परेशानी हुई. विभिन्न अंचलों में देर शाम तक कुल 1378 आवेदनों की एंट्री पूरी हुई. शनिवार से शुरू सीएम मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन देने के लिए रविवार को भी विभिन्न अंचलों में लगे कैंपों में महिलाओं की खासी भीड़ रही. लेकिन, पंचायतों में लगे कैंपों में इंटरनेट की समस्या से प्रक्रिया बहुत धीमी रही. महिलाएं काफी परेशान रहीं. पूरे दिन भर में 296 स्थानों पर लगे कैंपों में केवल 1378 आवेदनों की ही एंट्री हो पायी. जबकि पहले दिन धनबाद जिला में कुल 360 आवेदनों की एंट्री हुई थी. इस योजना के तहत आवेदनों की एंट्री ऑनलाइन ही हो रही है. आवेदन करने आ रही युवतियों एवं महिलाओं से अंगूठा का निशाना लिया जा रहा है. साथ ही लाइव फोटोग्राफी भी हो रही है. इस प्रक्रिया में लिंक फेल की समस्या उत्पन्न हो रही थी. धनबाद जिला के सभी 256 पंचायतों के अलावा नगर निगम क्षेत्र में 38 तथा चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में दो स्थानों पर कैंप लगा है.फॉर्म की फाेटोकॉपी से भी कर सकते हैं आवेदन :
सीएम मंईयां सम्मान योजना के लिए फॉर्म की कमी से परेशानी हो रही है. बहुत स्थानों पर बिचौलिया फॉर्म बेच रहे हैं. 50 से 80 रुपये तक में फॉर्म बिक रहा है. अधिकारियों के अनुसार फोटोकॉपी वाले फॉर्म पर भी आवेदन कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है