लिंकेज कोयला के उठाव में रंगदारी बंद करायें मुख्यमंत्री : ब्रजेंद्र
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिले ब्रजेंद्र सिंह, धनबाद की समस्याओं से कराया अवगत
वरीय संवाददाता, धनबाद.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड में मिले. उन्होंने सीएम को धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि धनबाद में लघु उद्योग हार्डकोक, सॉफ्ट कोक आदि के व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे उद्योगों को सरकार व कोल कंपनियों द्वारा लिंकेज से कोयला तो दिया जाता है. लेकिन धनबाद जिला के लगभग सभी कोलियरियों में उन्हें कोयला उठाने नहीं दिया जा रहा है. इन कोलियरियों में बड़े-बड़े माफिया हावी हैं, जो लिंकेज कोयला उठाव पर प्रति गाड़ी 70 हजार रुपए तक की अवैध वसूली कर रहे हैं. इस पर अविलंब अंकुश लगे, अन्यथा धनबाद जिला के सभी छोटे उद्योग बंद हो जायेंगे. वहीं श्री सिंह ने धनबाद समेत पूरे राज्य में बालू की कमी से जनता को हो रही परेशानी का मुद्दा भी उठाया. कहा कि बालू की कमी से जनता के साथ सरकारी विकास के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. इस पर सरकार जल्द निर्णय ले. इस पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आने वाले दिनों में दोनों बिंदु पर विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है