Dhanbad News : झामुमो स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम हेमंत व कल्पना सोरेन
गोल्फ ग्राउंड में चार फरवरी को झामुमो का 53वां स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी.
धनबाद.
गोल्फ ग्राउंड में चार फरवरी को झामुमो का 53वां स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में विशेष रूप से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शामिल होंगी. समारोह की तैयारी को लेकर शनिवार को झामुमो महानगर समिति की बैठक सरायढेला के हरिकुंज स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता झामुमो महानगर अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान ने की. संचालन महानगर सचिव अबू तारिक ने किया. बैठक में विशेष रूप से केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पेनेलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह शामिल हुए. अमितेश सहाय ने कहा कि चार फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह दिन के 12.30 बजे शुरू होगा. समारोह में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह से करीब 50 हजार कार्यकर्ता व लोगों के जुटने की संभावना है. आयोजन शाम चार बजे तक चलेगा. डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि गांडेय विधायक पहली बार झामुमो स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी. ऐसे में समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं के भाग लेने की संभावना है. जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर लगातार जिला, पंचायत व प्रखंड स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है. विभिन्न जिलों से कार्यकर्ताओं के समारोह में आगमन को लेकर रूट प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक जाम न लगे. बैठक में मो सद्दाम हुसैन, मो चांद परवेज, वकील दास, राजेश कुमार तुरी, मो मंसूर अंसारी, नईम अंसारी, कलीम सिद्दीकी, मिहिर, टिंकू सरकार, आमिर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है