कोयला मंत्री के दौरे को लेकर सीएमडी पहुंचे बांसजोड़ा

24 जुलाई को कोयला मंत्री करेंगे बीसीसएल के अग्नि प्रभावित इलाकों का दौरा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 2:23 AM

फोटो – 21के-सीएमडी बांसजोड़ा – दौरे को लेकर अधिकारियों से मंत्रणा करते सीएमडी समीरन दत्ताकोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी के 24 जुलाई को प्रस्तावित बीसीसीएल दौरे को लेकर रविवार को बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता सिजुआ क्षेत्र की बांसजोड़ा कोलियरी पहुंचे. उन्होंने बांसजोड़ा छह नंबर पिट के समीप अग्नि प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. यहां बांसजोड़ा छह नंबर व बांसजोड़ा 12 नंबर की घनी आबादी के बीच भूमिगत आग फैली है, जो लगातार बढ़ती ही जा रही है. कई घर और बांसजोड़ा लोयाबाद मुख्य सड़क आग की चपेट मे आ गये हैं. अपने दौरे के क्रम मे सीएमडी ने जल्द ही इसकी भराई का निर्देश दिया. उन्होंने बांसजोड़ा शिव मंदिर के समीप बांसजोड़ा परियोजना का निरीक्षण किया. यहां कई जगह बीसीसीएल ने अग्नि प्रभावित और असुरक्षित क्षेत्र घोषित किया है. कहा कि बीसीसीएल क्षेत्र में आग बुझाने को लेकर काम कर रही है. विस्थापितों का पुनर्वास कराया जायेगा. मौके पर डीपी मुरली कृष्ण रमैया, डीटी संजय सिंह, जीएम चितरंजन कुमार, कुमारी रूपल, पीओ जीएल ध्रुवे, संजय कुमार सिंह, प्रबंधक एस के दास, कार्मिक पदाधिकारी निलेश जोशी आदि उपस्थित थे.

साल भर पहले भी आये थे तत्कालीन कोयला मंत्री :

बताया जाता है कि बांसजोड़ा छह नंबर और 12 नंबर के बीच धधक रही आग से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आग और भू-धंसान के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. धधकती आग का दायरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसके कारण बांसजोड़ा 12 नंबर स्थित शीतला मंदिर की एक ओर की दीवार गिर गयी है. पीसीसी सड़क पर लंबी दरार पड़ चुकी है. यहां के पेड़-पौधे सूख गये हैं. आये दिन क्षेत्र में गोफ हो रहे हैं. करीब एक वर्ष पूर्व तत्कालीन कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी बांसजोड़ा कोलियरी क्षेत्र का दौरा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version