7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज में रेड आइ विषय पर सीएमइ

अगर आंखों में किसी तरह का इंफेक्शन हुआ है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

धनबाद.

मेडिकल कॉलेज के सभागार में शनिवार को रेड आइ विषय पर कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (सीएमइ) का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने किया. मौके पर सभी विभागों के प्राेफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, चिकित्सक समेत मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद थे. डॉ तारिणी कुमारी ने रेड आइ बीमारी से जुड़ी जानकारी दी. बताया : अगर आपकी आंख में चोट लगने के अलावा पर्यावरणीय परेशानियों (जैसे अत्यधिक शुष्क हवा, अत्यधिक सूर्य के संपर्क में आने, एलर्जी, संक्रमण समेत अन्य स्थितियों) से आंख लाल हो सकती है. कुछ मामलों में यह बीमारी गंभीर हो सकती है. अगर आंखों में किसी तरह का इंफेक्शन हुआ है, तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. वहीं अगर धूप, धूल मिट्टी या नींद पूरी ना होने की वजह से आंख लाल हो गयी है, तो ठंडे पानी से आंखों को अच्छी तरह से धोयें. आंख लाल होने के साथ सूजन होने पर बर्फ से सिकाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

रंजीत बने सहायक औषधि निदेशक हजारीबाग

धनबाद.

धनबाद जोन दो के औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी का प्रमोशन हजारीबाग प्रमंडल के सहायक औषधि निदेशक बनने पर धनबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. मौके पर रंजीत कुमार ने कहा : धनबाद में काम करके उन्हें काफी अच्छा अनुभव हुआ. मौके पर संगठन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव धीरज दास, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, संगठन सचिव नीलू सिंह, उपाध्यक्ष देवेन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य सुनील पोद्दार, गुड्डू सिंह, संजय श्रीवास्तव, सुमंतो सेन गुप्ता, रजत कुमार, सतीश सिंह, राजेश सिंह, चंद्रशेखर गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel