26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमडीपीआई को 100 मैनपावर की जरूरत

बीसीसीएल, इसीएल व डब्ल्यूसीएल के सरप्लस मैनपावर की होगी तैनाती, एनसीएल को विभिन्न पदों पर 1863 कर्मचारियों की आवश्यकता

वरीय संवाददाता, धनबाद,

कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई में सामान्य मजदूर (कैट-1) की आवश्यकता है. कंपनी के परिचालन और रखरखाव गतिविधियों के लिए विभिन्न श्रेणियों के 100 मैनपावर की जरूरत है. इनमें सीएमपीडीआइ रीजनल ऑफिस आसनसोल में 15 मैनपावर, रांची में 15, नागपुर में 15, बिलासपुर में 25, भुवनेश्वर में 15 व सिंगरोली में 15 मैनपावर की जरूरत है. इसे लेकर कोल इंडिया के महाप्रबंधक कार्मिक (श्रम शक्ति व औद्योगिक संबंध) गौतम बनर्जी की ओर से हस्ताक्षरित अधिसूचना जारी की गयी है. इसके मुताबिक बीसीसीएल, इसीएल व डब्ल्यूसीएल के निदेशक कार्मिक (डीपी) से कंपनी के सरप्लस मैनपावर (अधिशेष जनशक्ति) की तैनाती के लिए कंपनी के इच्छुक, नियमित कर्मचारियों से आवेदन प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार करने व आवेदन प्राप्त होने पर संकलित सूची कार्यालय को भेजी जा सकती है.

15 दिनों के भीतर पूरी करें आवेदन संग्रह की प्रक्रिया :

कोल इंडिया के निर्देश के मुताबिक बीसीसीएल, इसीएल व डब्ल्यूसीएल को आवेदनों संग्रह और कोल इंडिया को कर्मियों की सूची अग्रेषित करने की पूरी प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी करने को कहा गया है. आवेदकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक लाख रुपया एकमुश्त अनुदान, स्थानांतरण अनुदान (एक महीने के मूल वेतन का 1/3), सेटलमेंट इन भत्ता (32 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए- एक महीने के मूल वेतन का 2/3), पात्रता के अनुसार यात्रा भत्ता व कार्यभार ग्रहण के समय 6 दिन की छुट्टी, साथ ही प्रत्येक 500 किलोमीटर के लिए एक दिन अतिरिक्त छुट्टी दी जायेगी. वहीं यात्रा भत्ता नियमों के अनुसार घरेलू सामान के परिवहन की प्रतिपूर्ति भी कंपनी करेगी.

एनसीएल को फिटर, इलेक्ट्रीशियर व वेल्डर हेल्पर की आवश्यकता :

इधर कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल को कंपनी के संचालन व रखरखाव के लिए 1206 फिटर-हेल्पर, 525 इलेक्ट्रीशियन-हेल्पर व 132 वेल्डर-हेल्पर की आवश्यकता है. इसके लिए कोल इंडिया ने बीसीसीएल, इसीएल व डब्ल्सूसीएल के डीपी को पत्र लिखते हुए कंपनी के सरप्लस मैनपावर से आवेदन आमंत्रित करने व 15 दिनों के भीतर आवेदकों की सूची तलब की है. ताकि जरूरत के मुताबिक एनसीएल में मैनपावर की पदस्थापना की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें