Dhanbad News:सीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
Dhanbad News: पूर्वी टुंडी के सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने मंगलवार को गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग से अतिक्रमण हटाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी.
Dhanbad News: गोविंदपुर-साहेबगंज मार्ग पर फोरलेन के काम में तेजी लाने को लेकर पूर्वी टुंडी सीओ सुरेश प्रसाद वर्णवाल ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सीओ ने दुकानदारों, गुमटियों तथा मकान मालिकों को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वैसे रैयत व दुकानदार जो पूर्व में एडीबी पोषित गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क चौडी़करण में मुआवजा ले चुके हैं और अतिक्रमण किये हुए हैं वे जल्द कब्जा हटा लें अन्यथा वैसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी. सीओ ने कहा कि जिन्हें मुआवजा या भूमि अधिग्रहण को लेकर आपत्ति है वे अंचल कार्यालय या भू-अर्जन कार्यालय में जरूरी कागजातों के साथ दावा प्रस्तुत कर सकते हैं. अभियान में सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी, अंचल अमीन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है