Dhanbad News: सीओ का छापा, सुरुंगा से 100 टन कोयला जब्त

Dhanbad News:बलियापुर सीओ ने मंगलवार की सुरुंगा में छापेमारी कर 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है. टीम के पहुंचते ही कोयला तस्कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 12:49 AM
an image

सुरुंगा में जब्त अवैध कोयला.

Dhanbad News:बलियापुर सीओ ने मंगलवार की सुरुंगा में छापेमारी कर 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है. टीम के पहुंचते ही कोयला तस्कर फरार हो गये.

Dhanbad News:बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने मंगलवार को सुरुंगा शिव मंदिर के समीप जंगल में छापेमारी कर लगभग 100 टन अवैध कोयला जब्त किया है. सीओ के पहुंचते ही कोयला तस्कर भागने में सफल रहे. जब्त कोयला अलकडीहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में सीओ श्री सिंह की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

बालू लदा हाइवा जब्त

इधर, बलियापुर के हीरक मोड़ के पास बालू लदा एक हाइवा पकड़ कर सीओ बलियापुर पुलिस को सौंप दिया. वाहन के चालक व मालिक के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version