Dhanbad News: अज्ञात वाहन के धक्के से कोल कारोबारी की मौत
Dhanbad News:बरवाअड्डा जीटी रोड पर अजबडीह-पंडुकी के पास हुई घटना. देवघर के करौं, गोविंदपुर के रहने वाले थे संजय कुमार चौधरी.
Dhanbad News:बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड अजबडीह-पंडुकी के समीप शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक (जेएच 10 सीडब्ल्यू 9517 ) पर सवार करौं, गोविंदपुर (देवघर) निवासी संजय कुमार चौधरी (50) की मौत हो गयी. संजय चौधरी कोयला कारोबारी थे. उनका परिवार करौं, गोविंदपुर (देवघर) में रहता है. संजय बरवाअड्डा में भाडे के मकान में रहकर अपना कारोबार करते थे. कारोबार को लेकर बरवाअड्डा से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार 30 फीट उछल कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. सूचना पाकर बरवाअड्डा पुलिस पहुंची और संजय को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है. स्व. चौधरी अपने पीछे मां, पिता, पत्नी व एक पुत्र छोड़ गये हैं. पुत्र शिक्षक के पद पर कार्यरत है. घटना की सूचना मिलने पर देवघर से उनके परिजन धनबाद रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है