वरीय संवाददाता, धनबाद.
मिशन वन बिलियन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को लेकर मंगलवार को कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोयले का आयात कम करना व देश को आत्मनिर्भर बनाना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए हर हाल में कोयले का उत्पादन बढ़ाना होगा. सभी कोल कंपनियां अपने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक कोयले का उत्पादन सुनिश्चित करें. लंबित प्रोजेक्ट को जल्द फाइनल करें. उन्होंने कोकिंग कोल का उत्पादन बढ़ाने, वाशरी को अधिक से अधिक कोयला देने व पावर कंपनियों के पर्याप्त मात्रा में कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बैठक में कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, बीसीसीएल सह इसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीटी संजय कुमार सिंह समेत सभी कोल कंपनियों के सीएमडी, डीटी व अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है