नयी साइडिंग में नहीं गिरा कोयला, जीआरपी ने की पूछताछ

बमबाजी की घटना के बाद साइडिंग में पसरा है सन्नाटा, नहीं दर्ज हुआ मामला

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 12:41 AM
an image

बमबाजी की घटना के बाद साइडिंग में पसरा है सन्नाटा, नहीं दर्ज हुआ मामला भोजूडीह जीआरपी ने शुक्रवार को लोयाबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित नयी निमियाटांड़ रेलवे साइडिंग में हुई बमबाजी की जांच की. रेल कर्मियों व ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटायी. हालांकि इस घटना के बाद साइडिंग में सन्नाटा पसरा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक न तो कांड अंकित हुआ और न ही साइडिंग में शुक्रवार को कोयला गिरा. दिन के करीब डेढ़ बजे जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह व रवींद्र कुमार बल के साथ साइडिंग पहुंचे. पुलिस ने घटना के समय सुरक्षा के लिए रात में तैनात सुरक्षा प्रहरियों और ग्रामीण संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष अनीता देवी, पूनम देवी व मुन्नी देवी सहित अन्य ग्रामीणों से घटना के संबंध में जानकारी ली. मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह घटना की जांच करने के लिए पहुंचे हैं. जांच रिपोर्ट अपने वरीय अधिकारियों को देंगे. वरीय अधिकारी ही साइडिंग की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए उचित कदम उठायेंगे. थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि कंपनी के साइट इंचार्ज मजिद अंसारी ने जो लिखित शिकायत दी है. उसमें घटना के बाद सुरक्षा की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version