कोल इंडिया : प्रथम तिमाही में 2,918 मैनपावर हुआ कम

कोल इंडिया का मैनपावर चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में 2,918 कम हुआ है. इनमें बीसीसीएल में 529, इसीएल में 634,सीसीएल में 66, एमसीएल में 247, एनसीएल में 148, एनइसी में 13 व कोल इंडिया मुख्यालय में दो मैनपावर की कमी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:42 AM

कोल इंडिया का मैनपावर चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) की पहली तिमाही में 2,918 कम हुआ है. इस दौरान सर्वाधिक 667 मैनपावर डब्ल्यूसीएल में कम हुआ है. वहीं इसीएल में 634, एसइसीएल में 616, बीसीसीएल में 529 और सीसीएल में 66, एमसीएल में 247, एनसीएल में 148, एनइसी में 13 व कोल इंडिया मुख्यालय में दो मैनपावर की कमी हुई है. इधर सीएमपीडीआइ में चार मैनपावर की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि गत वित्तीय वर्ष (2023-24) की प्रथम तिमाही में कोल इंडिया का मैनपावर 4237 कम हुआ था.

3506 हुए रिटायर्ड, 450 कर्मियों की हुई मौत :

चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कोल इंडिया व विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में पदस्थापित कुल 3506 कर्मी रिटायर्ड हुए हैं, जबकि 450 कर्मियों की मौत हुई है. वहीं 73 कर्मियों ने इस्तीफा दिया. 163 को रिलीज व 48 कर्मियों को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा 382 को अनुकंपा नौकरी, 397 की फ्रेश बहाली, 370 को जमीन के बदले नियोजन व 155 लोगाें ने अन्य अनुषंगी कंपनियों से योगदान दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version