DHANBAD NEWS : कोल इंडिया के 50वें स्थापना दिवस पर बीसीसीएल को मिले सात पुरस्कार

अनुषंगी कंपनियों को केन्द्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने पुरस्कृत किया

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 1:08 AM

कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता में रविवार को आयोजित एक विशेष समारोह में वर्ष 2023-24 के दौरान विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली अनुषंगी कंपनियों को केन्द्रीय कोयला व खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने पुरस्कृत किया. कॉरपोरेट स्तर पर विभिन्न श्रेणियों के पुरस्कार के अलावा व्यक्तिगत श्रेणी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड को कॉरपोरेट स्तर पर दो पुरस्कार तथा व्यक्तिगत श्रेणी में कुल पांच पुरस्कार प्राप्त हुए. बीसीसीएल को प्राप्त पुरस्कार कॉर्पोरेट पुरस्कार (स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र) गुणवत्ता जागरुकता पुरस्कार – द्वितीय पुरस्कार वर्ष 2023-24 विशेष पहचान पुरस्कार – बीसीसीएल द्वारा पहली बार लाभांश भुगतान करने के लिए विशेष पुरस्कार. व्यक्तिगत/समूह पुरस्कार में महिला ऑपरेटर (एचईएमएम के अलावा) सावित्री देवी, फीडर ब्रेकर ऑपरेटर, ब्लॉक-II क्षेत्र, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक पीयूष किशोर जीएम बरोरा क्षेत्र, सर्वश्रेष्ठ विभागाध्यक्ष – पार्थाशीष राम जीएम (सामग्री प्रबंधन), मुख्यालय, सतर्कता उत्कृष्टता पुरस्कार – प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक (खनन/ सतर्कता), मुख्यालय व्यक्तिगत उत्कृष्टता पुरस्कार- तुषार सिंह जीएम (ई एंड टी) मुख्यालय को मिला. बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने टीम बीसीसीएल के साथ ही सभी व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version