– कोल इंडिया को मिली एक्सीलेंट एमओयू रेटिंग

महारत्न कंपनी कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक्सीलेंट एमओयू रेटिंग मिली है. वर्ष 2022-23 में वैरी गुड रेटिंग मिली थी. प्रदर्शन में सुधार से कोयला अधिकारियों को बेहतर पीआरपी मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 2:27 AM

धनबाद.

महारत्न कंपनी कोल इंडिया को वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक्सीलेंट एमओयू रेटिंग मिली है. इसकी जानकारी कोल इंडिया की ओर से सोमवार को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोल इंडिया को वैरी गुड एमओयू रेटिंग मिली थी. ऐसे में कोल इंडिया के प्रदर्शन में सुधार व वर्ष 2023-24 में एक्सीलेंट रेटिंग प्राप्त होने से इस बार कोयला अधिकारियों को बेहतर पीआरपी मिलने की उम्मीद है. बता दें कि एमओयू स्कोर व रेटिंग की रिपोर्ट के आधार पर ही कोयला अधिकारियों के परफाॅर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का निर्धारण होता है. ऐसे में कंपनी को एक्सीलेंट (उत्कृष्ट) रेटिंग मिलने से इस बार कोयला अधिकारियों को भी अधिक पीआरपी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version