झारखंड के 19 निजी अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे कोलकर्मी, देश भर के 338 अस्पताल है सूचीबद्ध, देखें लिस्ट
कोल इंडिया के कर्मचारियों के लिए झारखंड के 19 निजी अस्पातालों को लिस्ट में शामिल किया गया है, इसमें देश भार के 338 अस्पाताल शामिल हैं.
धनबाद : कोल इंडिया ने देश भर के 338 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है. इन अस्पतालों में कोल इंडिया में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना इलाज करा सकते हैं. कोल इंडिया द्वारा जारी सूची में रांची के 14, धनबाद के तीन और जमशेदपुर के दो निजी अस्पतालों को रखा गया है.
रांची के निजी अस्पताल
आलम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर प्रा लि, बूटी मोड़
राज अस्पताल, मेन रोड
रानी हॉस्पिटल, बूटी रोड
श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बूटी रोड
मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, इरबा
क्यूरी अब्दुर रज्जाक अंसारी कैंसर इंस्टीट्यूट
देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, बजरा
गुलमोहर हॉस्पिटल, डुमरदगा
राम प्यारी ऑर्थो हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर प्रा लि, करमटोली
कमल आइ क्लिनिक, वर्दमान कंपाउंड
कश्यप मेमोरियल, पुरुलिया रोड
शिशिर सेवा केंद्र, जेल रोड
भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी, बूटी मोड़
ऑर्किड मेडिकल सेंटर, लालपुर
जमशेदपुर के निजी अस्पताल
ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय
मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, बिष्टुपुर
धनबाद के निजी अस्पताल
असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड, बारामुरी
एशियन द्वारिकादास जालान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सिटी सेंटर
प्रगति मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर, मेन रोड
Posted By : Sameer Oraon