कोल इंडिया ने महत्वपूर्ण खनिजों में अपने रणनीतिक विविधीकरण के लिए अर्जेंटीना को एक गंतव्य के रूप में चुना है. इसमें लिथियम ब्राइन परिसंपत्तियों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा. महारत्न कंपनी ने लिथियम, निकल, कोबाल्ट व अन्य खनिजों के आर्थिक महत्व और रणनीतिक मूल्य को पहचानते हुए अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया व चिली जैसे प्रमुख संसाधन संपन्न देशों में अवसरों का पता लगाने के लिए कदम उठाये हैं. कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली खनन दिग्गज ने अर्जेंटीना में लिथियम ब्राइन परिसंपत्तियों पर तकनीकी परिश्रम करने के लिए अनुभवी सलाहकारों से रुचि की अभिव्यक्ति आमंत्रित की है. चयनित सलाहकार पहचान की गयी परिसंपत्तियों की वित्तीय, रणनीतिक और भूवैज्ञानिक व्यवहार्यता का आकलन करने के लिए प्रारंभिक समीक्षा प्रक्रिया, परिश्रम करेंगे.
एमओयू पर हस्ताक्षर :
बता दें कि लिथियम ब्राइन एक केंद्रित नमक का घोल है. इसमें घुले हुए लिथियम और अन्य खनिज होते हैं. लिथियम-आयन बैटरी में इसके उपयोग के लिए लिथियम की बहुत मांग है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग से प्रेरित है. पिछले सप्ताह कोल इंडिया व आइआरइएल (इंडिया) लिमिटेड ने महत्वपूर्ण खनिजों के विकास पर सहयोग करने के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये. इस साझेदारी का उद्देश्य खनिज रेत ओर दुर्लभ पृथ्वी तत्वों (आरइइ) जैसे महत्वपूर्ण खनिजों के विकास को बढ़ावा देना है. दोनों कंपनियां परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करने, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से कच्चे माल का स्रोत बनाने और खनन, निष्कर्षण और शोधन क्षमताओं को स्थापित करने के लिए मिलकर काम करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है